पटना। बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव और लालू प्रसाद के बड़े बेटे की शादी तय हो चुकी है. शादी फाइनल होने के बाद पहली बार तेजप्रताप अपनी होने वाली दुल्हनिया एश्वर्या राय के साथ दिखे, यानी लालू के ‘कन्हैया’ पत्नी एश्वर्या संग वायरल हो गए.
इस तस्वीर में ऐश्वर्या अपने होने वाले पति तेजप्रताप यादव के साथ नजर आ रही है.
लालू के ‘कन्हैया’ पत्नी एश्वर्या संग वायरल
इस तस्वीर में ऐश्वर्या और तेज प्रताप के साथ कांग्रेस विधायक अमिता भूषण
और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर भी दिख रही हैं.
तस्वीर पटना हवाई अड्डे के वीआइपी लाउंज में ली गई है.
दरअसल बिहार दौरे पर आई शारदा राठौर शनिवार को दिल्ली लौट रही थीं.
हवाई अड्डे पर उन्हें छोड़ने के लिए विधायक अमिता भूषण समेत प्रदेश कांग्रेस की कई महिलाएं गई थीं.
शारदा को जिस फ्लाइट से दिल्ली जाना था, उसी फ्लाइट से तेज प्रताप पटना लौटे थे.
संयोग से लालू प्रसाद के होने वाले समधी चंद्रिका प्रसाद राय की पत्नी पूर्णिमा राय
और उनकी बेटी ऐश्वर्या भी उसी फ्लाइट से दिल्ली जाने वाली थीं. दोनों की मुलाकात वीआपी लाउंज में हो गई.
पूर्णिमा के साथ आई महिलाओं ने साथ-साथ तस्वीर की इच्छा जताई. तेजप्रताप भी तस्वीर के लिए तैयार हो गए. इसी दौरान वहां पहुंची महिला कांग्रेस की बिहार प्रभारी शारदा राठौर और अमिता भूषण को भी साथ खड़ा होने के लिए अनुरोध किया गया. फोटो के बाद ऐश्वर्या अपनी मां के साथ दिल्ली और तेजप्रताप अपने घर के लिए रवाना हो गए.
Comments