जब ‘टाइगर’ को हिरण ने पहुंचाया जेल, ‘रेस’ हुआ बॉलीवुड

1
173

सोशल मीडिया एक बार फिर एक्टिव है…फेसबुकिया संपादक से लेकर तमाम ट्वीटाधीश ‘ब्लैक बक’ की पूंछ पकड़ने में लगे हैं…बहस छिड़ी है…सवाल ये कि इसमें देश का एक बड़ा अभिनेता शामिल है…या फिर काला हिरण इतना अहम है..?

दरअसल, केस की सुनवाई के दौरान सलमान ने खुद को बेकसूर बताया तो ये बात सोशल संपादकों को हजम नहीं हुई।

@rajjatkarekar हैंडल से रजत ने लिखा, “जब सलमान पैदा हुए होंगे,

तो डॉक्टर ने कहा होगा- ‘बधाई हो, निर्दोष पैदा हुआ है.’

ये बिलकुल उसी तरह है जैसा कि किसी ने पहले कहा था कि “जब केजरीवाल पैदा हुए होंगे,

तो डॉक्टर ने कहा होगा- बधाई हो, ईमानदार पैदा हुआ है।”

‘रेस’ हुआ बॉलीवुड

हालांकि सलमान को जेल होते ही बॉलीवुड ‘रेस’ हो गया है।

सलमान आज की तारीख़ में बालीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं,

बॉक्स ऑफिस पर ‘भाईजान’ की ‘दबंगई’ ही रंग लाती है और यही वजह है कि बॉलीवुड के तमाम बड़े प्रोड्यूसर सलमान को लेना चाहते हैं।

सलमान की 2018 और 2019 में कई बड़ी फ़िल्में- रेस 3, दबंग 3, किक 2, और भरत पाइपलाइन में हैं,

कई फ़िल्मों की कुछ शूटिंग हो चुकी है, कुछ बाक़ी है

और साथ ही छोटे परदे के मशहूर रियलिटी शो ’10 का दम’ से सलमान, सोनी टीवी पर वापसी करने वाले थे तो वहीं बिग बॉस की होस्टिंग भी सलमान ही करते हैं….

यानी बॉलीवड की फिल्मों के लिहाज से 200 करोड़ से ज्यादा का दांव सलमान पर लगा है…

जिसके नुकसान की आशंका प्रोड्यूसर्स के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है।

क्या है मामला

बॉलीवुड के भाईजान, द मोस्ट इलिजिबल बैचलर और ‘टाइगर’ सलमान खान को पांच साल की जेल हो गई।

1998 के काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी मानते हुए जोधपुर कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई है।

घटना 26 सितंबर 1998 की है और उसके ठीक दो दिन बाद

यानी 28 सितंबर को भी सलमान पर एक ब्लैक बग के शिकार का आरोप लगा था…

लेकिन मामला तब बढ़ा जब 2 अक्टूबर को बिश्नोई समुदाय ने मामला दर्ज कराया

और दस दिन के भीतर सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि उस वक्त उन्हें जमानत मिल गई लेकिन गुरूवार को जोधपुर की निचली अदालत ने उन्हें दोषी करार दे दिया…

हालांकि इस मामले में फिल्म अभिनेता सैफ़ अली ख़ान, अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, तब्बू, नीलम और दुष्यंत का भी इसमें शामिल था

लेकिन कोर्ट ने बाकी सभी को बरी कर दिया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.