लैंडिंग के दौरान फिसलकर समुद्र में तैरने लगा विमान, फिर क्या हुआ…

0
331
लैंडिंग के दौरान फिसलकर समुद्र में तैरने लगा विमान

लैंडिंग के दौरान फिसलकर समुद्र में तैरने लगा विमान

दिल्ली। विमान के लैंडिंग के वक्त कई दुर्घटनाएं होती रहती है. हादसों को देख-सुन कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अक्सर आपने विमान के लैंडिंग के दौरान हुई दुर्घटनाओं के पारे में सुना होगा. मगर प्रशांत महासागर के तट स्थित पापुआ न्यू गिनी में एक विमान हादसे की ऐसी घटना का शिकार हुआ. यहां समुद्र में विमान की लैंडिंग हुई. जिसके बारे में आपने न तो सुना होगा और ना ही देखा होगा.

समुद्र में विमान की लैंडिंग

लैंडिंग के दौरान फिसलकर समुद्र में तैरने लगा विमान

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा का हॉट बिकीनी फोटोशूट, शांत नीला पानी और आसमान में बादल…

माइक्रोनेशिया में बोइंग 737-800 लैंडिंग करने के लिए रनवे पर दौड़ रहा था. तभी अचानक विमान बेकाबू हो गया और पास के समंदर में समा गया. समुद्र में विमान की लैंडिंग हुई. लोकल मीडिया की माने तो प्लेन देखते ही देखते रनवे से करीब 160 मीटर तक समुद्र में चला गया. समुद्र में विमान की लैंडिंग हुई तो यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. वे घबरा गए. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान विमान में करीब 36 यात्री और 11 क्रू मेंबर्स सवार थे. अधिकारियों के मुताबिक सभी मुसाफिरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

Air Niugini का बोइंग 737-800

लैंडिंग के दौरान फिसलकर समुद्र में तैरने लगा विमान

ये भी पढ़ें:

पुलिस अधिकारी के मुताबिक विमान को सुबह करीब साढ़े 9 बजे लैंड करना था. जब वो लैंड कर रहा था तभी समुद्र में विमान की लैंडिंग हुई. वो रनवे पर रुका ही नहीं और सीधा समुद्र में चला गया. उस समय यात्री विमान में मौजूद थे. ये घटना माइक्रोनेशिया क्षेत्र में हुई. जहां Air Niugini का बोइंग 737-800 इस हादसे का शिकार हुआ. सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में एक-एक कर सबको घर भेज दिया गया.

हादसे की वजह पता नहीं चला

ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में साफ दिख रहा है कि समुद्र में विमान की लैंडिंग हुई. स्थानीय लोग यात्रियों को नौका से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. एयर नियूगिनी पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय विमानवाहक सेवा है. पैसिफिक डेली न्यूज की खबर में हवाई अड्डे के अधिकारी जिम्मी एमिलियो के हावाले से बताया गया कि एयर नियूगिनी विमान वेनो हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था और बेकाबू होने की वजह से समुद्र में चला गया. हादसे की वजह से के बारे में पता नहीं चल पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.