एक SUV पर आया आनंद महिंद्रा का दिल, पर्सनली करना चाहते हैं ड्राइव

3
301

anand mahindra tweets about his new chariot he wish to drive

दिल्ली। देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का किसी कार पर दिल आ गया है.

उन्होंने इसका सार्वजनिक तौर पर इजहार भी किया है.

उन्हें इस बात का अफसोस है कि उनकी कंपनी की बनाई कार का दूसरे लोग मजा ले रहे हैं.

मगर उनको अब तक ड्राइविंग के लिए भी किसी ने नहीं पूछा गया. इस बात को लेकर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा कि इसकी शिपिंग शुरू हो चुकी है और मुझे अब तक ड्राइव करने को नहीं मिली.

मैंने टीम को बताया है कि में इस हाई एंड वर्जन के वेरिएंट को पर्सनली ड्राइव करना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा को मिल गया ‘जख्मी जूतों का हस्पताल’, भिजवाए मोमेंटो और गुलदस्ता

ये भी पढ़ें: दुनिया की 5 महंगी चीजें, जिसे खरीदने में पैसेवालों को भी छूटते हैं पसीने

TUV 300 PLUS में 9 लोगों के लिए स्पेस

अब अपने मालिक ख्वाहिश पूरी करने में कंपनी के दूसरे बड़े मुलाजिम जुट गए हैं.

देखनेवाली बात होगी कि आनंद महिंद्रा की चाहत पूरी होने के बाद ट्विटर पर इसका एक्सपीरियंस शेयर करते हैं या नहीं.

नई TUV 300 PLUS का लंबाई बढ़ाने से इसमें 9 लोग आराम से बैठ सकते हैं.

महिंद्रा TUV 300 PLUS में 2.2 लीटर का mHawk टर्बो डीजल इंजन है. इसे स्कॉर्पियो से लाया गया है.

ये इंजन अधिकतम 120 BHP का पावर मैंक्सिम 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.

TUV 300 PLUS को 6 स्पीड मैन्युअल से लैश किया गया है.

पहले से आनंद महिंद्रा के पास है TUV 300

दरअसल महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं.

उन्होंने ट्वीटर पर बताया कि अगली कौन सी एसयूवी है जिसे वो ड्राइव करना चाहते हैं.

ट्वीट में जो तस्वीर पोस्ट की गई है वो महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस एसयूवी की है.

गौरतलब है कि महिंद्रा TUV 300 PLUS, TUV 300 कॉम्पैक्ट एसयूवी का लंबा वर्जन है.

इसके अंदर ज्यादा स्पेस होने के साथ इसमें इंजन भी पावरफुल दिया गया है.

आनंद महिंद्रा के पास पहले से ही कस्टमाइज्ड महिंद्रा TUV 300 का टॉप T8 ट्रिम है.

ऐसा कहा जाता है कि वो इसका इस्तेमाल भी खूब करते हैं.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.