हनीमून मनाने ब्रिटिश कपल गया था श्रीलंका, नशे में धुत होकर खरीद लिया होटल तो हुआ ऐसा

0
194
हनीमून मनाने ब्रिटिश कपल गया था श्रीलंका, नशे में धुत होकर खरीद लिया होटल तो हुआ ऐसा

हनीमून मनाने ब्रिटिश कपल गया था श्रीलंका, नशे में धुत होकर खरीद लिया होटल तो हुआ ऐसा

दिल्ली। शराब पीने के बाद जब लोगों पर नशा चढ़ता है तो उन्हें पता नहीं होता है कि वे क्या कर रहे हैं। इस दौरान कई लोग अजीबोगरीब फैसला भी ले लेते हैं। अब ऐसा ही एक मामला श्रीलंका से सामने आया है, जहां हनीमून के लिए श्रीलंका आए एक ब्रटिश कपल ने वहां पर नशे में एक होटल खरीद डाला।

नशे में एक होटल खरीद डाला

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हनीमून मनाने के लिए एक ब्रिटिश कपल गिना लायनस और मार्क ली वहां एक होटल में ठहरे थे। होटल में ठहरने के बाद पहली ही रात दोनों ने 12 ग्लास रम पी और रम के नशे में उन्होंने उसी होटल को खरीदने का मन बना लिया, जिसमें वो रुके हुए थे। कपलने ने सिर्फ मन ही नहीं बनाया बल्कि नशे में एक होटल खरीद डाला.

हनीमून मनाने गए थे श्रीलंका

हनीमून मनाने ब्रिटिश कपल गया था श्रीलंका, नशे में धुत होकर खरीद लिया होटल तो हुआ ऐसा

खबरों के मुताबिक श्रीलंका के तांगाले में गिना और मार्क को पता चला कि जिस होटल में वो ठहरे हुए हैं उसकी लीज जल्द ही पूरी होने वाली है। इसके बाद नशे में ही इस होटल को लीज पर लेने का निर्णय लिया। नशे में ही दोनों हिसाब लगाना शुरू किया और एक बिजनेस प्लान भी बना लिया। फिर दोनों ने नशे में एक होटल खरीद डाला. दोनों ने होटल मालिक को इस होटल के बदले 30000 पाउंड यानी करीब 29 लाख रुपये का ऑफर किया जिसे होटल मालिक ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद 15 हजार पाउंड और बाकी के 15 हजार पाउंड दूसरे साल देने की बात कही और डील फिक्स हुई।

नाम बदलकर लकी बीच तंगाले रखा

कपल के मुताबिक जब वो ब्रिटेन लौटे तो घरवालों और दोस्तों को दोनों ने नशे में एक होटल खरीद डाला, कि बात बताई तो उनलोगोंने मूर्ख कहा और होटल खरीदने का फैसला गलत बताया। हालांकि कपल ने यूके में रहकर श्रीलंका में होटल चलाने के फैसले को नहीं बदला और इसे जारी रखा। आधिकारिक रूप से इस साल जुलाई में गिना और मार्क इस होटल के मालिक हो चुके हैं और दोनों ने इस होटल का नाम बदलकर लकी बीच तंगाले रख दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.