यदा कदा ही कैशस्य कमी भवती भारत:, तभी उठानम प्लेनस्यम चाबी फुर होत अहम।

0
153
यदा कदा ही कैशस्य

देश भर के एटीएम में कैश की कमी है. एटीएम से पैसे नहीं रहे. एटीएम खाली है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, यूपी, एमपी, कर्नाटक समेत करीब दर्जनभर राज्यों में नकदी की समस्या है. डेढ़ साल बाद हुए नोटबंदी के बाद ये दूसरा मौका जब पर कैश क्रंच देखने को मिला रहा है.

2000 रुपये के नोट वापस नहीं लौट रहे. हालांकि वित्त मंत्रालय और आरबीआई का दावा है कि कैश की कोई किल्लत नहीं है. जल्द ही हालात सुधर जाएंगे. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं.

इन सब बातों पर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट्स आ रहे हैं,

यदा कदा ही कैशस्य

कैश क्रंच को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी क्रिएटिव दिख रहे हैं. संस्कृत के आधुनिक श्लोक तक मार दे रहे हैं.

दरअसल सरकार और आरबीआई के मुताबिक कैश की कोई कमी नहीं है. ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि तब आखिर दिक्कत कहां है?. डेढ़ साल में खड़े हो गए दूसरे नकदी संकट पर कांग्रेस सवालों का बौछार कर रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारी जेब से पैसे निकाल कर नीरव मोदी के जेब में डाल दिए. जबकि सरकार और आरबीआई लगातार सफाई पर सफाई दिए जा रही है. मगर लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. हालांकि मीडिया हाइप के बाद कई जगहों पर एटीएम से कैश मिलने लगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.