/फिल्म मलंग से दिशा पाटनी का बिकिनी लुक वायरल, जिम में की थी कड़ी मेहनत
disha patani bikini look goes viral on instagram know the gym routine

फिल्म मलंग से दिशा पाटनी का बिकिनी लुक वायरल, जिम में की थी कड़ी मेहनत

दिल्ली। दिशा पाटनी (DISHA PATANI) आज कल सोशल मीडिया की नई सनसनी बन कर उभरी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म मलंग का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज होने के बाद उनके हर जगह चर्चे हो रहे हैं. फिल्म में वह हॉट बॉडी दिखाती नजर आएंगी. इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है.

दिशा पाटनी (DISHA PATANI) ने अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग के ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.

PHOTO: दिशा पाटनी ने शेयर की बिकनी में फोटो, फैंस ने दी एग्जाम की दुहाई

अपनी ड्रेस की वजह से परिणीति चोपड़ा ट्रोलर्स के निशाने पर

फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू अहम भूमिकाओं में हैं. जब फिल्म के पोस्टर रिलीज हुआ तो सबका एक्साइटमेंट बढ़ा दिया.

दिशा की ऐक्टिंग के अलावा फिल्म में एक और चीज ने ध्यान खींचा वो है दिशा (DISHA PATANI) की फिट बॉडी. पहले सीन में वो ऑरेंज कलर की बिकीनी अपने वॉशबोर्ड ऐब्स दिखा रही हैं.

दिशा (DISHA PATANI) का फिगर देखकर किसी को भी जलन हो सकता है. ऐसे में आपका मन भी जिम जाने का करने लगेगा.

तस्वीरों से पता चलता है कि ऐसी फिगर के लिए दिशा पाटनी को (DISHA PATANI) कितनी मेहनत की जरूरत पड़ती होगी.

मलंग के लिए ऐसी फिजीक पाने के लिए दिशा ने काफी मेहनत की है. इसके विडियोज आपको उनके ट्वीटर अकाउंट पर दिखाई सकते हैं.

यहां दिशा पाटनी (DISHA PATANI) से जुड़े कुछ विडियोज है, जिन्हें आप भी देख सकते हैं.

कुछ दिन पहले (DISHA PATANI) फिल्म उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब दिशा और आदित्य फिल्म के एक सीन में पानी के अंदर किस करते दिखे थे. इसके ट्रेलर में भी उनके कई किसिंग सीन दिखाई दे रहे हैं.

दिशा पाटनी (DISHA PATANI) और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग फिल्म 7 फरवरी 2020 को रिलीज हो रही है.