नेहा के बाद हिमेश रेशमिया ने भी की ‘गुप्त शादी’, ये एक्ट्रेस बनी इनकी दुल्हन

0
531

himesh reshamia sonia kapoor marriage of himesh and sonia newsfry

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों गुप्त शादी का ट्रेंड चल रहा है। अब शादी होने के बाद लोगों को खबर लगती है. सोशल मीडिया से पता चलता है कि इनकी शादी हो गई है। नेहा धूपिया के बाद अब सिंगर हिमेश रेशमिया ने भी शादी कर ली है

खबर है कि हिमेश ने एक प्राइवेट फंक्शन में टीवी एक्टर सोनिया कपूर से शादी की है.

एक नामचीन होटल में हिमेश और सोनिया का रिसेप्शन होने वाला है।

दिल्ली में हुई हिमेश की शादी

ये भी पढ़ें: 37 की उम्र में भी अपने से छोटे अंगद बेदी से नेहा ने की शादी, पहना इतना कीमती लहंगा

बताया जा रहा है कि इस शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे।

वहीं, कहा यह भी जा रहा है कि हिमेश की शादी में उनके बेटे स्वंय भी मौजूद रहे।

खबरों मुताबिक दोनों की शादी दिल्ली के एक गुरुद्वारे में हुई है।

दरअसल, यह हिमेश रेशमिया की दूसरी शादी होगी।

वह अपनी पहली बीवी कोमल को 22 साल के रिश्ते में रहने के बाद तलाक दे चुके हैं।

पिछले साल जून में ही हिमेश का तलाक हुआ है।

बताया जा रहा था कि सोनिया और हिमेश की नजदीकियां ही उनकी पहली शादी के खत्म होने का कारण बनी थी।

टीवी एक्ट्रेस हैं सोनिया कपूर

ये भी पढ़ें: नेहा धूपिया ही नहीं इन स्टार्स ने भी की है चुपके से शादी, करीबी लोगों को भी नहीं लगी थी भनक

गौरतलब है कि सोनिया कपूर टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं।

वह कैसा ये प्यार है, जुगनी चली जलंधर, यस बॉस, रिमिक्स जैसे कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं।

खबरों के अनुसार हिमेश और सोनिया एक दूसरे को 10 सालों से डेट कर रहे हैं।

इससे पहले बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से शादी कर ली है।

अंगद नेहा से दो साल छोटे हैं। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी।

लेकिन दोनों की शादी की भनक किसी को नहीं लगी।

वहीं, शादी से पहले नेहा धूपिया के कई लोगों के साथ अफेयर्स रहे हैं।

जिसमें क्रिकेटर युवराज सिंह को भी नेहा डेट कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.