कभी लंगर में खाकर कटती थी ऋषभ की रात, शतक जड़ते ही आईपीएल में बना डाले इतने रिकॉर्ड्स

1
142

ipl delhi hyderabad rishabh pant langar ipl 2018 newsfry

दिल्ली। आईपीएल में अपने पहले शतक के साथ ही ऋषभ ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में हैदराबाद के खिलाफ शतक ठोकने वाले ऋषभ पंत को आज दुनिया सलाम कर रही है लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने ऐसे दिन भी देखे हैं जिसे जानकर आप भी इनके संघर्ष को सलाम करेंगे।

इस पारी में ऋषभ के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के पहले उनकी अनसुनी कहानी जान लेते हैं।

अपने करियर में यहां तक पहुंचने के लिए ऋषभ को बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं।

पंत ने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में दिल्ली के गुरुद्वारे में सोए हैं।

साथ ही उन्होंने वहां लंगर में खाकर अपनी भूख मिटाई है।

ये भी पढ़ें: मार छक्का ऋषभ ने भुवनेश्वर की लगा दी लंका, डर के मारे गेंद फेंकने की नहीं हुई हिम्मत!

सोनेट क्लब से क्रिकेट का ‘ककहरा’

ऋषभ ने दिल्ली के सोनेट क्लब से क्रिकेट का ककहरा सीखा है।

इस क्लब में कोच तारक सिन्हा ने एक क्रिकेट कैंप रखा था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए वो रुड़की से आते थे।

सोनेट क्लब में हर शनिवार को ट्रेनिंग होती थी और पंत इस दौरान मोतिबाग गुरुद्वारे में रुकते थे।

पंत सुबह का लंगर खाने के बाद सोनेट जाते और रविवार को ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वापस रुड़की लौट जाते।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी दिनों तक गुरुद्वारे में रहने और खाना खाने

के बाद पंत के परिवार ने दिल्ली के छतरपुर में किराए पर मकान लिया।

पंत ने जूनियर क्रिकेट के बाद अपनी छाप छोड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप में,

जहां इन्होंने नेपाल के खिलाफ महज 18 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक दी थी।

ऋषभ को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1.9 करोड़ की बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया।

2018 के सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड

वहीं, इस मैच के दौरान ऋषभ ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं।

आईपीएल 2018 के सबसे लंबी पारी का रिकॉर्ड ने ऋषभ ने अपने नाम कर लिया है।

उन्होंने अपनी पारी के दौरान 128 रन बनाए हैं।

इसके साथ ही ऋषभ ने अपने आईपीएल करियर में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं।

इसके अलावे आईपीएल में पंत शतक लगाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

जबकि दुनिया के 31वें बल्लेबाज हैं।

वहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस मैच में 187 रन बनाए जिसमें 128 रनों का योगदान पंत का रहा।

ऐसे में टीम में रनों के मामले में ज्यादा योगदान देने वाले की सूची में पंत दूसरे स्थान पर आ गए।

इसके साथ ही पंत का शतक आईपीएल इतिहास का पचासवां शतक भी रहा।

वहीं, पंत ने आईपीएल के इस सीजन में तीसरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.