IPL ज्ञान: 11 बार टीमों ने 10 विकेट से हासिल की है जीत, RCB ने 3 बार किया ऐसा

0
79

11 बार टीमों ने 10 विकेट से हासिल की है जीत

दिल्ली। आईपीएल इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जो 2018 में भी दोहराया जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंदौर में खेले गए आईपीएल 2018 के 48वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया और तीन बार यह रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम बनी।

आईपीएल के 11 सीजन में अभी तक 11 बार टीमों ने 10 विकेट से जीत हासिल की हैं,

जिसमें सबसे ज्यादा बार विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ये कारनामा किया है।

ये भी पढ़ें: विराट के नाम की T-SHIRT पहन अनुष्का ने किया चियर्स, बोलीं- कम ऑन ब्वॉयज

ये भी पढ़ें: IPL के विस्फोटक खिलाड़ियों की खूबसूरत पत्नियां, मैदान में पतियों से कम नहीं इनका जलवा

RCB को 10 विकेट वाला ‘हैट्रिक’

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2018 में इतिहास रचने से एक कदम दूर रह गए ये खिलाड़ी, नहीं पूरी कर सके हैट्रिक

ये भी पढ़ें: मैदान में धोनी की इस हरकत से बुरी तरह डरे रविंद्र जडेजा, आखिर माही ने ऐसा क्या किया?

इसके अलावा मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स,

दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और डेक्कन चार्जर्स ने यह रिकॉर्ड एक-एक बार बनाया है।

आईपीएल में सबसे पहले यह कारनामा डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में किया था।

डेक्कन ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से उस वक्त हराया था।

इसके साथ ही 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पंजाब को, 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने

मुंबई इंडियंस को, 2012 में मुंबई इंडियंस ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को, 2013 में

चेन्नई सुपरकिंग्स ने मोहानी में किंग्स इलेवन पंजाब को, 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने

राजकोट में गुजरात लायंस को, 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजकोट में

गुजरात लायंस को और किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में दिल्ली

डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया था।

ये भी पढ़ें: कौन होगा अगला महेंद्र सिंह धोनी?, इन तीन खिलाड़ियों के बीच मची होड़!

ये भी पढ़ें: 10-15 तरह की गेंद फेंकता है ये गेंदबाज, 7.2 करोड़ में किंग्स इलेवन ने पंजाब ने खरीदा था

गौरतलब है कि 14 मई के मैच से पहले 2019 में बैंगलोर में राजस्थान रॉयल्स और

2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हराया था। वहीं, 10 विकेट की जीत के

मामले में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम है,

जब उन्होंने गुजरात लायंस के 184 रनों के लक्ष्य को बिना खोये हासिल किया था।

अगर बात सबसे कम रनों के लक्ष्य की हो, तो इसका रिकॉर्ड दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम है।

2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के 104 के जवाब में दिल्ली को बारिश के कारण

छह ओवर में 54 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने बिना विकेट खोए

4.5 ओवर में हासिल कर लिया था।सबसे खराब रिकॉर्ड पंजाब का

इसके साथ ही 10 विकेट से हार के मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड पंजाब है,

जिन्हें तीन बार इसका सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स,

दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस को दो-दो बार 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.