कांग्रेस के ‘सस्पेंड अय्यर’ एक बार फिर बीजेपी के ‘मणि’ बनने की राह पर, जाने क्यों…

1
110

mani shankar aiyar praised muhammad ali jinnah in pakistan

दिल्ली। कांग्रेस के ‘सस्पेंड अय्यर’ भी बीजेपी के लिए ‘मणि’ बनकर काम आ जाते हैं. खासकर जब कहीं चुनाव चल रहा होता है.

चुनावों से पहले मणिशंकर अय्यर को न तो कांग्रेस वाले, ना ही बीजेपी वाले ‘भाव’ देते हैं. मगर जब चुनाव आता है वोटिंग से एक सप्ताह पहले उनका बयान मीडिया में छा जाता है.

बीजेपी के लिए ‘संजीवनी’ का काम करता है. हारते-हारते बीजेपी वाले बाजी मणिशंकर अय्यर के नाम पर पलट देते है. और फिर बाजीगर बन जाते हैं.

फिर झलका ‘पाकिस्तान प्रेम’

इस बार भी बात कुछ ऐसी ही है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी विवाद चल ही रहा है.

इसी बीच मणिशंकर ने जिन्ना की तारीफ कर दी.

मणिशंकर के पाकिस्तान और जिन्ना प्रेम ने फिर विवादों को हवा दे दिया.

पाकिस्तान में जाकर मणिशंकर ने जिन्ना को कायद-ए-आजम कहकर तारीफ की.

लाहौर में हैं मणिशंकर अय्यर

पाकिस्तान में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि एनडीए सरकार ने हिन्दुत्व की अवधारणा पेश की है.

मगर इसका विरोध हो रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनको बताया गया कि कायद-ए-आजम जिन्ना की

तस्वीर को उनके (सरकार) गुंडों ने AMU से हटवा दिया है.

लाहौर में ‘थ्रेट टू सिक्योरिटी इन द 21th सेंचुरी: फाइंडिग ए ग्लोबल वे फॉरवर्ड’ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे.

इस कॉन्फ्रेंस को लाहौर यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया है. जिसे ‘इंडिया-पाकिस्तान सीकिंग थ्रू ट्रूथ,

रीकॉन्सीलिएशन एंड पीस’ नाम के सत्र के मुख्य प्रवक्ता मणिशंकर अय्यर हैं.

‘मणि’ पर अमित शाह का अटैक

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी इसे भुनाने की जुगत में लग गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि

कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच हैरान करनेवाली टेलीपैथी है. कल पाकिस्तान सरकार ने टीपू सुल्तान को

याद किया था. जिसकी जयंती को कांग्रेस धूमधाम से मनाती है. और अब मणिशंकर अय्यर ने जिन्ना की तारीफ की.

ये भी पढ़ें: ‘…तो उसके घर जाओ और उसके हाथ-पैर बांधकर वोट डालने के लिए लेकर आओ’

गुजरात चुनाव के दौरान भी हमने देखा कि बीजेपी को हराने के लिए किस तरह कांग्रेस के शीर्ष नेता ने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ डिनर किया था.

अब टीपू सुल्तान और जिन्ना को लेकर एक-दूसरे का प्रेम सामने आया है.

अमित शाह ने कहा कि मैं कांग्रेस से अपील करता हूं कि हमारी घरेलू राजनीति में विदेशी राष्ट्र को शामिल न करें.

मालूम हो कि मणिशंकर अय्यर वही नेता हैं, जिन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी को नीच कहा था.

जिसके बाद कांग्रेस ने उनको पार्टी से सस्पेंड कर दिया था.


1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.