‘नमाज सार्वजनिक जगहों पर नहीं बल्कि मस्जिद या ईदगाह में पढ़ी जानी चाहिए’

0
62

namaz should be read in mosques rather than public spaces

दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ अभद्रता की घटनाओं पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

खट्टर ने कहा है कि नमाज सार्वजनिक जगहों पर नहीं बल्कि मस्जिद या ईदगाह में पढ़ी जानी चाहिए.

हरियाणा में नमाज पढ़ रहे लोगों से बदसलूकी की घटनाओं पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया है.

उन्होंने कहा कि नमाज सार्वजनिक जगहों पर नहीं बल्कि मस्जिद या ईदगाह में पढ़ी जानी चाहिए.

हाल ही में गुरुग्राम में नमाज पढ़ रहे लोगों से अभद्रता की गई थी.

‘मस्जिद या ईदगाह में पढ़ी जानी चाहिए नमाज’

ये भी पढ़ें: ‘जब से 18 साल की बीमारी चालू हुई, तब से लव-जेहाद का बुखार चालू हो गया’

ये भी पढ़ें: ‘…तो उसके घर जाओ और उसके हाथ-पैर बांधकर वोट डालने के लिए लेकर आओ’

विदेश दौरे पर जाने से पहले मनोहर लाल खट्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी.

सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इजरायल और ब्रिटेन की दौरे पर जा रहे हैं.

इसी दौरान उन्होंने नमाज के मसले पर सवालों का जवाब दिया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस दौरान पत्रकारों ने उनसे नमाज के दौरान हुई कुछ घटनाओं पर सवाल किया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का काम होता है.

इस समय खुले में नमाज पढ़ने का चलन बढ़ रहा है. मस्जिद या ईदगाह में नमाज पढ़ी जानी चाहिए, न कि सार्वजनिक स्थलों पर.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था.

जिसमें कथित तौर पर गुड़गांव में सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ रहे लोगों को कुछ लोग भगाते नजर आए थे.

इसके बाद कई राज्यों में ऐसी घटनाएं सामने आई थी.

इस मामले में पुलिस ने एक हिन्दू संगठनों से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. बाद में तनाव भी बढ़ गया था.

प्रशासन ने कई सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की तैनाती की थी.

RSS के प्रचारक रह चुके हैं खट्टर

5 मई 1954 को जन्मे मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के 10वें मुख्यमंत्री है.

26 अक्टूबर 2014 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मनोहर लाल खट्टर पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो गैर जाट समुदाय से आते हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रह चुके हैं. हरियाणा में वे करनाल सीट से चुनाव जीते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.