मई में सबसे ज्यादा कुल 17 कारें लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

1
336
मई में सबसे ज्यादा कुल 17 कारें लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

मई में सबसे ज्यादा कुल 17 कारें लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली। इस साल सबसे ज्यादा मई में कुल 17 गाड़ियों को लॉन्च किया गया. इनमें गाड़ियों के नए मॉडल्स, नई गाड़ियां और नए वैरिएंट्स शामिल है. आइए जान लेते हैं इन गाड़ियों के बारे में…

1. Mercedes-AMG E 63 S

मर्सिडिज के इस वेरिएंट की एक्सशो रूम कीमत डेढ़ करोड़ से शुरू होती है. अगर गाड़ी मर्सिडिज की है तो इसकी खूबियों और खासियत के बारे में क्या कहने…

2. Mercedes-AMG SLC 43 RedArt

इंडिया में इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब साढ़े 87 लाख रुपए है. इसमें 3 लीटर का बाई-टर्बो वी6 इंजन लगा है. इसका पावर 367एचपी है.

3. Mercedes-AMG GLE 43 Coupe OrangeArt

भारत में इसकी कीमत एक करोड़ 2 लाख है. इसमें 3 लीटर का बाई-टर्बो वी6 इंजन लगा है. इसका पावर 390एचपी है.

4. टाटा नेक्सन AMT

दिल्ली में इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9 लाख 40 हजार है जबकि डीजल वेरिएंट की कीमत 10 लाख 30 हजार है.

5. मिनी कंट्रीमैन

एक्स शो रूम कीमत इसकी 34 लाख 90 हजार से शुरू होती है. 2 लीटर पेट्रोल इंजन का पावर 192 एचपी का है.

6. निसान टेरेनो स्पोर्ट एडिशन

दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 12 लाख 20 हजार है. इसमें डेढ़ लीटर का डीजल इंजन दिया गया है.

7. मारुति विटारा ब्रेजा AMT

साढ़े 8 लाख रुपए एक्स शो रूम से इसकी प्राइस शुरू होती है. इसमें 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा है. जो 90एचपी का पावर जेनरेट करता है.

8. मारुति एर्टिगा लिमिटेड एडिशन

दिल्ली में मारुति की इस गाड़ी का एक्स शो रूम कीमत 7 लाख 88 हजार रुपए है. ये पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मौजूद है.

9. फोर्ड इकोस्पोर्ट एस

पेट्रोल वेरिएंट में इसकी कीमत 11 लाख 37 हजार है जबकि डीजल वेरिएंट में इसकी प्राइस 11 लाख 89 हजार है. दोनों ही कीमतें एक्स शो रूम है.

10. 2018 होंडा अमेज

दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत इसकी 5 लाख 60 हजार से शुरू होती है. ये गाड़ी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में मौजूद है.

11. टोयोटा यारिस

इसकी एक्स शो रूम प्राइस 8 लाख 75 हजार रुपए है. ये सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है. डेढ़ लीटर का इसमें इंजन लगा है.

12. 2018 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

इस पेट्रोल कार की एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 43 हजार है जबकि डीजल वाली कार की कीमत 9 लाख 99 हजार है.

13. हुंडई आई 20 CVT

दिल्ली में हुंडई की इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 5 हजार रुपए है. ये एग्जीक्यूटिव और एस्ट्रा कैटेगरी में उपलब्ध है.

14. लेक्सस LX 570

भारत में इस गाड़ी का एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ 34 लाख रुपए है. इसमें 5.7 लीटर का नैचुरली एस्पिरेडेट वी8 इंजन लगा है.

15. 2018 मिनी कूपर फेसलिफ्ट

भारत में इस कार कीमत एक्स शोरूम कीमत 29 लाख 70 हजार से शुरू होती है. ये गाड़ी डीजल और पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है.

16. महिंद्रा TUV 300 प्लस

महिंद्रा की इस गाड़ी कीमत 9 लाख 59 हजार रुपए से शुरू होती है. इसमें 2.2 लीटर का mHawk120 का इंजन दिया गया है.

17. 2018 पोर्शे Cayenne Turbo

भारत में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1 करोड़ 92 लाख रुपए है. ये डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.