तेजप्रताप की शादी में मची भगदड़ पर छोटे भाई ने मांगी माफी, राबड़ी बोलीं- मेरी बहू लक्ष्मी है

1
247

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने माफी मांगी है. अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव की शादी के दौरान खाने को लेकर मची भगदड़ और लूट को लेकर माफी मांगी है.

ये भी पढ़ें: समधी चंद्रिका राय के घर लालू ने लिया मछली-चावल का आनंद, ‘बाबा’ भी दिखे साथ

ये भी पढ़ें: लालू के बेटे की शादी में खाने की मची लूट, बर्तन चुरा ले गए मेहमान, मंच ने भी दिया धोखा

तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में हुई थी.

इस दौरान खाने-पीने को लेकर मेहमानों में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी.

तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा है कि

जिस तरह से तेजप्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए लोगों की भी उमड़ी थी,

उससे वेटनरी कॉलेज का मैदान जो सैकड़ों एकड़ में फैला है वह छोटा पड़ गया.

तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इस बात का आंदाजा नहीं था कि

वेटनरी कॉलेज मैदान में जनता के ‘महबूब नेता’ लालू प्रसाद की उपस्थिति में

लाखों लाख की संख्या में लोग तेजप्रताप और ऐश्वर्या को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि उन्हें अगर अंदाजा होता कि इतनी ज्यादा संख्या में लोग

भाई की शादी में शिरकत करने के लिए आने वाले हैं तो वह शादी का आयोजन वेटनरी कॉलेज

मैदान में नहीं करके गांधी मैदान में करते जहां तरीबन 4 लाख लोग आ सकते हैं.

शादी में लोगों को हुई असुविधा के लिए तेजस्वी ने उनसे क्षमा प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें: जब नीतीश कुमार ने दिया तेजप्रताप और ऐश्वर्या को गुलदस्ता, फिर क्या हुआ…

तेजप्रताप और ऐश्वर्या ने की पूजा-अर्चना

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप की शादी में जयमाला के वक्त टूटा मंच, बाल-बाल बचे लालू, कई लोग जख्मी

शादी संपन्न होने के बाद तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ पटना के बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

वर-वधू के साथ तेजप्रताप की मां और बिहार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मंदिर में मौजूद थीं.

इस मौके पर राबड़ी देवी ने कहा कि उनकी बहू लक्ष्मी है और बहुत भाग्यशाली है.

लालू परिवार के लिए ऐश्वर्या के कदम शुभ

इस शादी से पूरा लालू परिवार खुश है.

ऐश्वर्या के बहू बनते ही लालू प्रसाद को जेल से राहत मिली.

ससुराल आने से पहले ही लालू प्रसाद को 6 सप्ताह की प्रोविजनल जमानत मिल गई.

दूसरी तरफ राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल गया.

ऐश्वर्य़ा के देवर तेजस्वी यादव पर से कोर्ट के अवमानना का केस भी हट गया.

एक के बाद एक मिली राहत से लालू परिवार में

ऐश्वर्या के कदम को ससुराल के लिए शुभ माना जा रहा है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.