ऐसे तो पराठे कई तरह के होते हैं। खाने के शौकीन लोगों की पसंद भी अलग होती है। लेकिन जो बात गाजर के पराठे में है वो और किसी में कहां है। तभी तो इसे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह हमेशा खाते हैं।
खाने के शौकीन
हालांकि बताया जाता है कि अमित शाह का फेवरेट नाश्ता पोहा है और पत्नी के हाथों से बना हो तो इसपर नींबू डालकर जरूर खाते हैं। जब वो घर से बाहर होते हैं तो गाजर का पराठा उनका फेवरेट होता है।
वे डायबिटीज के मरीज हैं, इसलिए गाजर के पराठों या रात के अपने शाकाहारी भोजन से पहले इन्सुलिन लेना नहीं भूलते हैं।
बिहार चुनाव के दौरान क्या खाते थे शाह ?
शाह के खाने को लेकर बीबीसी में छपी एक पुरानी रिपोर्ट की मानें तो बिहार चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पटना के होटल मौर्या में रुके तो वहां के बावर्चियों को उनके खाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई थी।
इसे भी पढ़े- 2019 में इस वजह से यूपी में हो सकता है बीजेपी का खेल खराब, अमित शाह को भी है एहसास
ब्रेकफास्ट में उनके लिए खासतौर पर गाजर का पराठा और उपमा सर्व किया जाता था।
अमूमन हर दिन सुबह का उनका यही नाश्ता होता था। जबकि शाम को शाह की खास मांग होती है एक प्याली खौलती ब्लैक कॉफी।
वहीं, एक और अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट्स के मुताबिक अमित शाह को गाजर के पराठे बेहद ही ज्यादा पसंद हैं।
शाह का शाही ब्रेकफास्ट
उस वेबसाइट्स ने जिक्र किया है कि शाह जब 2014 में यूपी के मुजफ्फरनगर में कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे। वे वहां के जिस होटल में रुके थे वहां भी उन्होंने अपना फेवरेट गाजर का पराठा दही के साथ ब्रेकफास्ट में खाया था।
इसमें यह भी बताया गया है कि शाह हमेशा हैवी ब्रेकफास्ट करते हैं जिसमें बटर टोस्ट, कुछ मौसमी फल, इडली और सांभर वड़ा होता है। साथ ही वो गुनगुने पानी के साथ दूध जरूर पीना पसंद करते हैं।
Comments