/जानिए फिल्म Adipurush को क्यों जोड़ा जा रहा रामायण के इस्लामीकरण से
Adipurush

जानिए फिल्म Adipurush को क्यों जोड़ा जा रहा रामायण के इस्लामीकरण से

Adipurush Controversy: सर्व ब्राह्मण महासभा ने रामायण पर आधारित आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक ओम राउत को एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि 7 दिनों के अंदर विवादित दृश्य फिल्म से हटा दिए जाएं। अगर ऐसा नहीं होता तो वो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

क्या Adipurush रामायण का इस्लामीकरण है?

दरअसल, आदिपुरुष का टीजर आते ही इसका विरोध शुरू हो गया। ओम राउत की फिल्म रिलीज होने से पहले सवालों के घेरे में आ गई। लोगों को फिल्म के किरदारों की वेशभूषा नागवार गुजर रही है। जिस तरह से हनुमान जी की दाढ़ी दिखाई गई है और भगवान राम का लुक भी रास नहीं आ रहा।

सर्व ब्राह्मण महासभा ने जो नोटिस भेजा है उसमें साफ लिखा है कि ‘फिल्म आदिपुरुष में (Adipurush Controversy) हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण दिखाया गया है। इसमें उन्हें चमड़े के कपड़े पहनाए गए हैं, जो कि गलत है। साथ ही, बहुत ही निचले स्तर की भाषा के उपयोग से भी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इससे जातिसूचक और धर्म सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। वहीं, आदिपुरुष में भगवान हनुमान को मुगल के तौर पर दिखाया गया है।’

READ MORE: बिहार की ‘एंजेलिना जोली’ का हॉट फोटो, फैन्स बोले जान लोगी…

नोटिस में ये भी कहा गया है कि ‘कौन से हिंदू देवी-देवता बिना मूछों के दाढ़ी रखते हैं? हनुमान जी को फिल्म में इसी तरह से दिखाया गया है। फिल्म आदिपुरुष पूरी तरह से भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान जी के रामायण का इस्लामीकरण करती है। फिल्म में रावण की भूमिका निभाने वाले सैफ अली खान तैमूर खिलजी के रूप में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म देश में नफरत लाएगी, जो कि समाज और देश के लिए काफी घातक है।’

रामचरितमानस के आधार पर बने आदिपुरुष

नोटिस में ये भी पूछा गया है कि ‘क्या आप ये फिल्म इसलिए बना रहे हैं, ताकि आप हिंदुओं की भावनाओं को आहत करें। इस फिल्म को () रामायण और रामचरितमानस के आधार पर बनाने के लिए नोटिस में बोला गया है। नोटिस में फिल्म के निर्देशक को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर 7 दिनों के बाद कानूनी कार्यवाही की बात भी कही गई है।’ अभी तक निर्देशक ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

फिल्म के किन बातों पर विरोध

READ MORE: SHAMA SIKANDER का बिकिनी फोटो हुआ वायरल, दिख रही हैं हॉट-हॉट

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush Controversy) को लेकर बीजेपी ने भी तीखा विरोध दर्ज कराया है। फिल्‍म में रावण का किरदार सैफ अली खान ने निभाया है। हनुमान जी की दाढ़ी लोगों को रास नहीं आ रही। राम के रूप में प्रभास को भी लोगों ने खारिज किया है। फिल्‍म में कॉस्ट्यूम्‍स और प्रॉप्‍स पर भी सवाल खड़े हुए हैं। खड़ाऊं की जगह फैशनेबल सैंडल और कई जगह चमड़े जैसी चीजों के इस्‍तेमाल पर भी लोगों की तुरंत नज़र गई है। राम, रावण और हनुमान को जैसे पहले देखा और दिखाया गया है, फिल्‍म में उसके सबकुछ उलट है