दिल्ली। आम आदमी को सरकार से कनेक्ट करने के लिए पीएम मोदी हमेशा कोई न कोई तरकीब निकालते रहते हैं. इससे आमलोगों के बारे में सरकार को जानने का मौका मिलता है. दोनों एक-दूसरे से खुद को जोड़ पाते हैं. इस कड़ी में समर इंटर्नशिप प्रोग्राम लेकर मोदी छात्रों के बीच हैं. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में वैसे तो उन्होंने तो कई बातें कीं, लेकिन सबसे ज्यादा इंस्ट्रेस्टिंग रहा ‘इंटर्नशिप की बात’.
समर इंटर्नशिप प्रोग्राम
‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रालय मिलकर छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम चला रहे हैं. इसका नाम है ‘स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’. इसमें छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा. मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत से जुड़े इस प्रोग्राम में जो छात्र-छात्राएं अच्छा काम करेंगे, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के हमशक्ल को आप जानते हैं?, ‘स्टेटमेंट 8/11’ में आएंगे नजर
Are you ready to take part in the Swachh Bharat Summer internship? #MannKiBaat pic.twitter.com/ckomCJ1H5t
— PMO India (@PMOIndia) April 29, 2018
लोगो बनाइए, 50 हजार जीतिए
इसके अलावा मोदी सरकार आम आदमी को प्रशासन के काम से जोड़ने के लिए एक और काम कर रही है. इसके तहत आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं. 50 हजार रुपये तक जीत सकते हैं. केंद्र सरकार ने ग्रामीण भारत में इंटरनेट पहुंचाने के लिए ‘भारतनेट’ नाम का प्रोजेक्ट शुरू किया है. आपको इस प्रोजेक्ट के लिए काम करना है.
अगर आप डिजाइनिंग में महारत रखते हैं तो जरुर ट्राइ करनी चाहिए. इस प्रोजेक्ट के जरिए ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा. मोदी सरकार भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए नया लोगो तैयार करवा रही है. इसे वो आमलोगों की भागीदारी से पूरा करना चाहती है. इस लोगो के तैयार होने के बाद आपको इसे सब्मिट करना है.
ये भी पढ़ें: पेश है सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी, लंदन से मोदी की जुबानी
ऑनलाइन करना है सब्मिट
इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आपको इसे ऑनलाइन ही सब्मिट करना है. लेकिन लोगो को तैयार करने से पहले इसकी नियम और शर्तें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि इसके लिए कुछ गाइडलाइन बनाए गए हैं जिसे फॉलो करना जरुरी है. अगर आपका लोगो सबसे बेस्ट रहा तो आपको 50 हजार रुपए बतौर इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा और 5 एंट्रियों को 10-10 हजार रुपे दिए जाएंगे.
अगर आप इस कॉन्टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं तो आपको 15 मई से पहले अपनी एंट्री जमा करनी होगी. हालांकि लोगो पर काम करने से https://www/mygov.in/task/bharatnet-logo-design-contest पर क्लिक कर इसके निमय और शर्तें जान लें.
Comments