87 जजों का ट्रांसफर
जयपुर। राजस्थान में एक साथ 87 जजों का ट्रांसफर कर दिया गया है। ट्रांसफर होने वाले जजों में सलमान खान के केस की सुनवाई करने वाले जोधपुर सेशंस कोर्ट के जज रविंदर कुमार जोशी भी शामिल हैं।
उनकी जगह चंद्र कुमार सोंगरा लेंगे। जज रविंदर कुमार जोशी को सिरोही भेज दिया गया है।
सुनवाई पर असर नहीं
हालांकि इससे सलमान खान की सुनवाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
बता दें कि सलमान की जमानत पर शनिवार 10.30 बजे सुनवाई होनी है।
बता दें कि 20 साल पुराने काला हिरण शिकार केस में सलमान खान को 5 साल की सजा के साथ
10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।










