ढाका। भारत में रिजर्वेशन के लिए लड़ते-मरते रहिए पड़ोसी देश बांग्लादेश ने रिजर्वेशन खत्म कर दिया. सरकारी नौकरियों में अब किसी को आरक्षण नहीं मिलेगा.
बांग्लादेश ने रिजर्वेशन वापस लिया
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि उन्होंने सरकारी नौकरियों में आरक्षण को खत्म करने का फैसला लिया है.
विशेष समूहों के लिए आरक्षित नौकरियों वाली विवादित नीति के खिलाफ देश भर में
हजारों छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद इसे वापस ले लिया गया.
ढाका यूनिवर्सिटी के 100 छात्र हुए थे घायल
आरक्षण के विरोध में हजारों छात्रों ने ढाका में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद ट्रैफिक जाम हो गया था.
हाल के दिनों में ढाका यूनिवर्सिटी में हुई झड़प में 100 से ज्यादा छात्र गैस और रबड़ की गोली से घायल हो गए थे.
तनाव को देखते हुए यूनिवर्सिटी में भारी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई.
‘छात्रों को घर लौट जाना चाहिए’
संसद में शेख हसीना ने कहा कि रिजर्वेशन सिस्टम समाप्त की जाएगी क्योंकि छात्र और युवा इसे मंजूर करने को तैयार नहीं हैं.
हालांकि प्रधानमंत्री इससे खासी नाराज दिखीं. उन्होंने कहा कि छात्रों ने काफी प्रोटेस्ट कर लिया,
अब उन्हें घर लौट जाना चाहिए. मगर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भरोसा दिलाया
कि सरकार उन लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में विशेष व्यवस्था करेगी जो विकलांग
या पिछड़े हुए माइनॉरिटी कम्यूनिटी से ताल्लुक रखते हैं.
Comments