जयपुर। राजस्थान रॉयल्स ने जीत से अपना खाता खोला. हालांकि बारिश ने मैच में बाधा जरूर डाला. मगर डकवर्थ लईस नियम के तहत दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 से रन से हरा दिया.
राजस्थान ने दिल्ली को ‘धोया’
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान में 17 ओवर और 5 बॉल में 153 रन बनाए.
तभी बारिश शुरू हो गई. काफी देर बाद बारिश रुकने पर दिल्ली को 6 ओवरों में 71 रन का टारगेट मिला.
दिल्ली इस टारगेट को हासिल नहीं कर सकी. 6 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 60 रन ही बना सकी.
Match 6 – @rajasthanroyals beat #DD by 10 runs (DLS) method.#RRvDD #VIVOIPL pic.twitter.com/0coabpM8s0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2018
जयपुर में तकरीबन डेढ़ घंटे की बारीश के बाद दिल्ली को 6 ओवरों में 71 रनों का लक्ष्य दिया गया. 5 साल बाद आईपीएल मैच सवाई माधो सिंह स्टेडियम में हो रहा था. ऐसे में राजस्थान अपने घरेलू मैदान पर विजयी शुरुआत करना चाह रही थी. दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमें जीतना चाह रही थीं मगर बाजी राजस्थान के हाथ लगी.
इससे पहले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
UPDATE: So, we are going to have a game!
23:55 Local start, @DelhiDaredevils need 71 runs in 6 overs. #RRvDD pic.twitter.com/V3hEFebRi3
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2018
राजस्थान का स्कोर 17.5 ओवर में 153 रन था तभी बारिश शुरू हो गई. इसके बाद मैच रोक दिया गया. फिर डेढ़ घंटे किसी तरह मैच शुरू हो पाया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत राजस्थान की झोली में गया.