दलितों के बाद सवर्णों का भारत बंद है. इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी किया है. यूपी, एमपी और राजस्थान में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायतें दी गई है.
सवर्णों का भारत बंद
मोबाइल इंटनेट पर खास नजर रखने को कहा गया है. ताकि अफवाहों पर सख्ती से निपटा जा सके.
हाई अलर्ट पर प्रशासन
यूपी के कई शहरों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
इलाहाबाद सहित हापुड़ और सहारनपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
जिसके चलते जिला प्रशासन ने मोबाइल और इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद करा दी हैं.
पुलिस ने बंद के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम करने का दावा किया है.
सहारनपुर में भी सुरक्षा को देखते हुए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है.
हापुड़ के सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए. नर्सरी स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज तक बंद हैं . 2 अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर भारत बंद के दौरान हापुड़ में हिंसा हुई थी.