/दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा टला, सीरिया में ट्रम्प का मिशन कम्प्लीट, सिर्फ 3 लोग घायल
तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा टला

दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा टला, सीरिया में ट्रम्प का मिशन कम्प्लीट, सिर्फ 3 लोग घायल

सीरिया में अमेरिका का मिशन पूरा हो गया. ज्यादातर रासायनिक हथियार के जखीरे नष्ट कर दिए गए. सीरिया को सबक सीखा दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल ट्रम्प ने इसका ऐलान किया.

तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा टला

इसका मतलब ये हुआ कि दुनिया में तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा टल गया. अब सीरिया पर गोले नहीं बरसाए जाएंगे. जब तक मिशन पूरा होता सीरिया पर अमेरिका, फ्रांस और इंग्लैंड ने 100 से ज्यादा मिसाइल अटैक चुके थे.

71 मिसाइलों को मार गिराया सीरिया

कहा जा रहा है कि रूस ने अपने दोस्त सीरिया को बचा लिया. सीरिया ने 71 मिसाइलों को मार गिराया. हमले में किसी की मौत नहीं हुई. सिर्फ 3 लोग घायल हुए. अमरीकी कार्रवाई का रूस और ईरान ने निंदा की. पुतिन ने इसे आक्रामक कार्रवाई देते हुए चेतावनी दी. ईरान ने कहा कि अमेरिका, फ्रांस और इंग्लैड की ओर से किया गया हमला एक अपराध था.

ये भी पढ़ें: अमेरिका का सीरिया पर हमला, ट्रम्प ने कहा- पुतिन जिम्मेदार, अब क्या करेगा रूस?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक

सीरिया पर हमले में साथ देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्रांस और इंग्लैंड का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मिशन पूरा हुआ. सीरिया पर हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैठक बुलाई है.

अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल

इस हमले में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया. जिसमें बी-1 बॉम्बर्स, टॉरनेडो जेट्स के साथ युद्धपोत भी शामिल थे. सीरिया में हुए कथित केमिकल अटैक में 40 लोगों की मौत के बाद ट्रंप ने सीरिया पर हमला करने का आदेश दिया था. हालांकि सीरिया हमेशा से इनकार करता रहा.