/दुनिया के इस नंबर वन बॉलर के सपने में भी आएंगे गेल, हर बॉल के बाद देख रहा था आसमान!
सपने में भी आएंगे गेल

दुनिया के इस नंबर वन बॉलर के सपने में भी आएंगे गेल, हर बॉल के बाद देख रहा था आसमान!

किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल के शानदार शतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 16वें मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया है। पंजाब ने तीन विकेट पर 193 रन बनाए थे,

जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में महज 178 रन ही बना पाई। लेकिन गेल जिस तरीके से मैच में बल्लेबाजी की है, उससे तो पूरे मैच के दौरान यही लगा कि खेल तो आज सिर्फ एक ही बल्लेबाज रहा है।

सपने में भी आएंगे गेल

किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज गेल ने गुरुवार को दुनिया के नंबर एक गेंदबाज की जबरदस्त ठुकाई की है। गेल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल 2018 का पहला शतक भी ठोक दिया। वहीं, अब तक अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर रही सनराइजर्स हैदराबाद के मिथक को भी गेल ने तोड़ दिया।

दरअसल, हैदराबाद की टीम अपने स्पिनर्स के दम पर सामने वाले बैट्समैन को टी-20 मोड में आने नहीं देती थी। लेकिन गेल ने आज ऐसा धोया कि वहां के गेंदबाजों को सपने में भी गेल ही नजर आएंगे। इस मैच के दौरान गेल ने 104 रन बनाए हैं। 63 गेंदों में गेल 11 छक्का और एक चौका मारा है।

गेल ने टी-20 में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज राशिद खान का भी नक्शा बिगाड़ दिया। गेल राशिद के 16 गेंदों पर 42 रन बनाए। राशिद खान को एक मौके पर गेल से एक ही ओवर में चार छक्के खाने पड़े। ये चारों सिक्स लगातार थे। इस दौरान बॉल डाल राशिद खान आसमान को ही निहारते रहे। आईसीसी के द्वारा जारी टी-20 के बेस्ट बॉलर की रैकिंग में राशिद खान पहले स्थान पर हैं।