बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभाओं में अक्सर विरोध देखने को मिलता है। हाल ही में बिहार के बक्सर में उनके ऊपर पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे।
अब नीतीश कुमार दरभंगा में उज्जवला योजना के शुभारंभ के लिए गए थे। इस दौरान विकास की बात को लेकर कुछ युवा उनके सभा में हंगामा करने लगे। इसके बाद नीतीश कुमार बुरी से तरह से भड़क गए।
हंगामा कर रहे युवक पर भड़के नीतीश
नीतीश कुमार सभा के दौरान लोगों से बेटियों के स्वास्थ्य और अधिकारों का संरक्षण करने की अपील कर रहे थे।
लेकिन उसी वक्त कुछ युवक अपने क्षेत्र के विकास के तमाम मुद्दों पर बात करने के लिए शोर करना शुरू कर दिया।
#WATCH: #Bihar CM Nitish Kumar reprimands a man during a speech in Darbhanga for raising slogans over development work not being done in his area. Man was detained by Police & later released after CM’s intervention* (earlier tweet with the word ‘interference’ has been deleted) pic.twitter.com/KpD0XgSCIl
— ANI (@ANI) April 20, 2018
सभा के दौरान युवकों के हंगामा को देखते हुए नीतीश कुमार बुरी तरह से भड़क गए। उसके बाद विरोध करने वाले लोगों को खरीखोटी सुनाई।
उसके बाद नीतीश ने युवाओं को डांटते हुए कहा कि जो बात है वो यहां आकर कहो। फिर नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें-मोदी जी फिट रहने के लिए जो खाते हैं वो कोई और नहीं खा सकता
ब्याह किससे करोगे?
दरअसल, जिस वक्त युवक हंगामा कर रहे थे, उस वक्त नीतीश कुमार लड़कियों के बारे में बात कर रहे थे।
नीतीश हंगामा कर रहे युवकों से कहा कि कोई समस्या है तो चार-पांच लोग यहां आकर अपनी बात कहो, लेकिन हम जो बात कह रहे हैं उसको सुनो और अपने घर की बेटियों का ध्यान रखो।
फिर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं आप लोगों को समझा रहा हूं कि अपने घर की बेटियों का ख्याल रखो और उनकी रक्षा करो क्योंकि अगर लड़की ही नहीं रहेगी तो ब्याह किससे करोगे।
ये भी पढ़े- नरेंद्र मोदी का यह प्लान हो गया अप्रूव तो पूरे देश से खत्म हो सकता है विपक्ष का वजूद!
वहीं, नीतीश की सभा में शोर कर रहे इन युवकों को सीएम के इस बयान के बाद बिहार पुलिस के जवानों ने कुछ युवक को हिरासत में ले लिया।
हालांकि नीतीश कुमार के हस्तक्षेप पर सभा के बाद इन सभी को पुलिस हिरासत से रिहा कर दिया गया।
Comments