उन्नाव और कठुआ की घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। ‘बेटी बचाओ से अब क्या हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?’ बॉलीवुड सितारों के बाद अब क्रिकेटर भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रेप की घटनाओं को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है।
‘बेटी बचाओ से अब क्या हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?’
गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्नाव और कठुआ गैंगरेप की घटना भारत की चेतना के साथ बलात्कार है।
भारत का सिस्टम काफी खराब हो गया है और हर गली में उसकी हत्या हो रही है।
अगर हिम्मत है तो अपराधियों को पकड़कर दिखाइए।
उसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा कि कठुआ गैंगरेप में आठ साल की बच्ची
का केस लड़ रही दीपिका सिंह राजावत का मैं समर्थन करता हूं। गंभीर ने लिखा कि मुझे उन लोगों,
खासकर वकीलों पर, शर्म आ रही है जो दीपिका का विरोध कर रहे हैं।
बेटी बचाओ से अब क्या, अब हम बलात्कारी बचाओ हो गए हैं?
गौरतलब है कि जम्मू के कठुआ जिले में एक आठ वर्षीय बच्ची को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था
और उससे छह लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 15 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया है। वहीं, दूसरी घटना यूपी के उन्नाव की है। जहां बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लड़की से रेप का आरोप है।