फेसबुक डेटा लीक मामले में इसके संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने अमेरिकी सिनेट में माफी मांगी है. सिनेट कॉमर्स ज्यूडिशरी कमेटियों से जकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए हुए गड़बड़झाले की जिम्मेदारी ली.
भारतीय चुनाव में बरतेंगे ईमानदारी
मार्क जकरबर्ग ने कहा कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी.
We assure we will do our best to maintain the integrity of upcoming elections in India: Mark Zuckerberg pic.twitter.com/mqOTUe7ywW
— ANI (@ANI) April 10, 2018
‘फेसबुक मैं चलाता हूं, गड़बड़ियों के लिए मैं ही जिम्मेदार’
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग मेरिकी कांग्रेस के सामने कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक को लेकर तीखे सवालों का जवाब दिया.
जकरबर्ग ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम केवल टूल्स न बनाए बल्कि ये भी आश्वस्त करें
कि उन टूल्स का इस्तेमाल अच्छे के लिए हो. मगर यहां हम टूल्स का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए होने से रोक नहीं पाए.
हेट स्पीच, फेक न्यूज, चुनावों में विदेशी दखल डेटा की निजता को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा पाए.
हम अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा नहीं पाए,
ये बड़ी गलती है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.
मार्क जकरबर्ग ने कहा कि मैंने फेसबुक शुरू किया, मैं ही इसे चलाता हूं और
यहां जो कुछ भी होता है मैं ही इसका जिम्मेदार हूं.
LIVE: Zuckerberg says Facebook does not mine phone audio for data to target ads, calls idea ‘conspiracy theory’. Watch on @ReutersTV: https://t.co/4m0RHqKDCm Follow updates: https://t.co/fm64q3dTP5 pic.twitter.com/r2WxMfE46m
— Reuters Top News (@Reuters) April 10, 2018
‘भारत में होने वाले आगामी चुनाव में सावधानी रखूंगा’
फेसबुक के सीईओ ने सिनेट को भरोसा दिलाया कि भारत में आगामी चुनावों के दौरान ईमानदारी बरतने में वो अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे. जकरबर्ग ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि कैंब्रिज एनालिटिका ने आखिर क्या गोपनीय जानकारी जुटाई है. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि वो किसी एऱ डेवेलपर से डेटा खरीद कर लाखों लोगों की जानकारी जुटाई है. मगर और जानकारियां जुटाने की कोशिश की जा रही है.