/IPL 2018: हाई स्कोरिंग मैच में चेन्नई ने कोलकाता को दी मात
चेन्नई ने कोलकाता को दी मात

IPL 2018: हाई स्कोरिंग मैच में चेन्नई ने कोलकाता को दी मात

चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार शानदार खेल दिखाया. रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया. हाई स्कोरिंग मैच में शाहरुख खान की टीम को 5 विकेट से मात मिली.

चेन्नई ने कोलकाता को दी मात

टॉस जीतकर पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए.

चेन्नई को 203 रन का लक्ष्य मिला. रोमांचक मकाबले में चेन्नई ने 1 गेंद रहते ही

5 विकेट पर 205 रन बना डाले. इस तरह लगातार दूसरे मैच में चेन्नई ने जीत दर्ज की.

चेन्नई की जीत हीरो रहे सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से

53 रनों की पारी खेली. 42 रन बनाने वाले शेन वॉटसन ने 19 गेंदों में 3 चौके 3 छक्के लगाए.

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ‘धोनी-धमाल’

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा आंद्रे रसेल ने 36 गेंदों में 11 छक्के और 1 चौका लगाया.

मगर हार से नहीं बचा सके. 2 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में वापसी की.

आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रनों की जरूरत थी जिसे महज 5 गेंदों में हासिल कर लिया गया.

मैच के हीरो सैम बिलिंग्स को मैन ऑफ द मैच दिया गया. मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी था

जब कोलकाता के 5 विकेट पर 89 रन थे. मगर रसेल ने KKR को 20 ओवरों में 6 विकेट पर 202 रनों के स्कोर तक ले गए.

इसके अलावा कैप्टन दिनेश कार्तिक 26 औक क्रिस लिन ने 22 रनों की पारी खेली.

कोलकाता की टीम ने आखिरी 10 ओवर में 113 रन बनाए. जिसकी वजह से कोलकाता को जीत मिली.

चेन्नई की लगातार दूसरी जीत 

इससे पहले चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बैटिंग का न्योता दिया. तमिलनाडु में कावेरी जल विवाद की वजह से करीब 15 मिनट की देरी से टॉस हुआ. आईपीएल में चेन्नई करीब 2 साल बाद वापसी कर रही है, उसने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था. जबकि कोलकाता ने पहले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मात दिया था.