/पिता हो तो ऐसा! बेटे के चार विषयों में फेल होने पर निकाला जुलूस, मनाया जश्न

पिता हो तो ऐसा! बेटे के चार विषयों में फेल होने पर निकाला जुलूस, मनाया जश्न

पिता हो तो ऐसा! बेटे के चार विषयों में फेल होने पर निकाला जुलूस

भोपाल। सोमवार को एमपी बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। खराब रिजल्ट आने की वजह से अब तक सात छात्रों ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन एक पिता ने अपने बेटे के फेल होने पर ऐसा काम किया है कि सब जगह उसकी तारीफ हो रही है

बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए पिता ने उसके चार विषय में फेल होने पर भी जश्न मनाया।

फेल होने पर निकाला पिता ने निकाला जुलूस

दरअसल, मध्यप्रदेश के सागर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले 10वीं के स्टूडेंट

आशु व्यास छह में चार सब्जेक्ट में फेल हो गया।

लेकिन उनके पिता सुरेंद्र व्यास ने गुस्सा न होने की बजाय बेटे का जुलूस निकलवा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें डर था कि कहीं उनका बेटा गलत कदम न उठा ले।

इसलिए उन्होंने बेटा का जुलूस निकाला, आतिशबाजी कीं और मिठाईयां तक बटवा दीं।

आशु ने अपने पिता को वादा किया है कि वो रुक जाना नहीं योजना का

फॉर्म भरकर 4 विषयों की पढ़ाई फिर करेगा और 10वीं कक्षा पास करेगा। ‘

गौरतलब है कि ‘रुक जाना नहीं योजना’ के तहत फेल हुए स्टूडेंट फिर फॉर्म भरकर

स्टूंडेंट अपनी पढ़ाई समय से पूरी कर सकते हैं। इसकी परीक्षा 20 जून से शुरू होंगी।

मेरिट लिस्ट में जगह पाने वालों के लिए स्कीम

वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कीम का ऐलान किया है।

इस स्कीम के तहत 12वीं में 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी।

इसके साथ ही 10वीं और 12वीं में 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की

सरकार की ओऱ से करियर काउंसलिंग भी की जाएगी। 10वीं में 66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए,

जबकि 12वीं में 68 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं।