/रमजान के दौरान घाटी में सशर्त सीजफायर, महबूबा और उमर ने किया स्वागत

रमजान के दौरान घाटी में सशर्त सीजफायर, महबूबा और उमर ने किया स्वागत

रमजान के दौरान घाटी में सशर्त सीजफायर

दिल्ली। रमजान और अमरनाथ यात्रा के दौरान घाटी में एकतरफा सीजफायर है. केंद्र सरकार ने सशर्त मंजूरी दे दी. घाटी में रमजान के दौरान किसी भी तरह का नया ऑपरेशन न करने का निर्देश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिया है.

महबूबा की अपील पर केंद्र का फैसला

हालांकि किसी आतंकी हमले से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को जवाबी कार्रवाई करने की छूट भी दी गई है.

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीजफायर की अपील की थी.

केंद्र के इस फैसले को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और विपक्षी पार्टी के

नेता उमर अब्दुल्ला ने रमजान के पवित्र महीने में दौरान जम्मू-कश्मीर में

सैन्य अभियान नहीं चलाने के फैसले का स्वागत किया है.

संकट होने पर जवाबी कार्रवाई

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये कदम शांतिप्रिय मुस्लिमों को

शांतिपूर्ण माहौल में रमजान मनाने में मदद करेगा.

हालांकि सुरक्षाबलों के पास ये अधिकार है कि अगर हमले होते हैं या निर्दोष लोगों की

सुरक्षा पर संकट खड़ा होता है तो वो जवाबी कार्रवाई कर सके.