/लालू की बेटियां पहुंची सोनिया को न्यौता देने, तेज प्रताप की शादी में आने की गुजारिश
न्यौता दिया और फोटो भी खिंचवाए

लालू की बेटियां पहुंची सोनिया को न्यौता देने, तेज प्रताप की शादी में आने की गुजारिश

दिल्ली। सोनिया गांधी तक लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी का कार्ड पहुंच गया. न्यौता देने के लिए दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटियां राजलक्ष्मी और रागिनी 10 जनपथ पहुंचीं थीं. सोनिया गांधी के आवास पर जाकर उन्होंने न्यौता दिया और फोटो भी खिंचवाए.

न्यौता दिया और फोटो भी खिंचवाए

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की 12 मई को शादी है. लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जी-जान से लगा है. लालू प्रसाद के रिश्तेदारों के अलावा देश की बड़ी हस्तियों को शादी का कार्ड दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लालू परिवार: कोई बेटी डॉक्टर तो कोई सांसद, दामाद भी इंजीनियर और पायलट

शादी का कार्ड लेकर कहीं छोटे भाई तेजस्वी तो कहीं उनकी बहनें खुद न्यौता देने जा रही हैं. इसी कड़ी में लालू की बेटियां राजलक्ष्मी और रागिनी सोनिया गांधी को कार्ड देने पहुंचीं. तेज प्रताप की शादी में आने की गुजारिश की.

राजलक्ष्मी ने ट्वीट किया फोटो

सोनिया गांधी को कार्ड देने के बाद राजलक्ष्मी ने ट्वीट कर फोटो भी शेयर किया है. इस फोटो में अपनी बहन और सोनिया गांधी के साथ दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें: रांची क्यों नहीं जाना चाहते लालू प्रसाद?, आखिर ऐसी क्या बात है?

ट्वीट कैप्शन में राजलक्ष्मी ने लिखा कि आज सोनिया गांधी जी को अपने भाई तेज प्रताप की शादी की कार्ड देने गई थी. उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. अपनी बहन की इस पोस्ट को तेज प्रताप ने भी रिट्वीट किया.

पटना में लालू प्रसाद के दोनों बेटों ने कार्ड बांटने की जिम्मेदारी संभाल रखी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को तेज प्रताप अपने होनेवाले ससुर के साथ जाकर शादी का कार्ड दिया. तो राज्यपाल को दोनों भाइयों ने शादी का न्यौता दिया. बाद में फोटो भी ट्वीट किया.

तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हो रही है. चंद्रिका राय के पिता दारोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वेटनरी कॉलेज में होगी जयमाला तो शादी…

लालू प्रसाद का परिवार एक ओर जहां शादी की तैयारियों में जुटा है वहीं लालू प्रसाद का शादी समारोह में शामिल होना मुश्किल लग रहा है.