/उन्नाव और कठुआ मामले पर पीएम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गुनहगारों को कड़ी सजा मिलेगी

उन्नाव और कठुआ मामले पर पीएम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- गुनहगारों को कड़ी सजा मिलेगी

नई दिल्ली। आखिरकार उन्नाव और कठुआ रेप मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी तोड़ दी है। पीएम ने दोनों घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए कहा कि गुनहगारों को सख्त सजा दिलवाने में सरकार कोई कोताही नहीं होने देगी।

उन्नाव और कठुआ मामले पर पीएम ने तोड़ी चुप्पी

पीएम यहां भीमराव आंबेडकर की जयंती से एक दिन पहले शुक्रवार को

नई दिल्ली में डॉक्टर आंबेडकर नेशनल मेमोरियल में बोल रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो दिनों से जो घटनाएं चर्चा में हैं वो किसी भी

सभ्य समाज में शोभा नहीं देती हैं, ये शर्मनाक है।

एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में हम सब इसके लिए शर्मसार है।

देश के किसी भी क्षेत्र में होने वाली ऐसी घटनाए हमारी मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देती हैं.

उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोई अपराधी नहीं बचेगा।

पीएम ने कहा कि हम सबको मिलकर समाज की बुराइयों से लड़ना है।

उन्होंने कहा कि गुनहगारों को सख्त से सख्त सजा मिले ये हम सबकी ज़िम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस में कोई कोताही नहीं होने देगी, ये मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं।

दलितों पर भी तोड़ी चुप्पी

पीएम ने इस मौके पर दलित मुद्दे पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत करने का काम किया है।

हमने 2015 में दलितों पर अत्याचारों के खिलाफ कानून (एससी-एसटी एक्ट) को मजबूत किया।

इस कानून में दलितों को और अधिकार दिए गए।