/अब तक आपने ‘फिटनेस चैलेंज’ नहीं लिया? प्रधानमंत्री ने तो ले लिया
अब तक आपने 'फिटनेस चैलेंज' नहीं लिया? प्रधानमंत्री ने तो ले लिया

अब तक आपने ‘फिटनेस चैलेंज’ नहीं लिया? प्रधानमंत्री ने तो ले लिया

अब तक आपने 'फिटनेस चैलेंज' नहीं लिया? प्रधानमंत्री ने तो ले लिया

दिल्ली। सोशल मीडिया पर आजकल न तो चैलेंज देनेवाले की कमी और ना ही चैलेंज लेनेवालों की. इस बार खुद को फिट रखने का चैलेंज चल रहा है. अब इस फिटनेस चैलेंज में प्रधानमंत्री भी शामिल हो गए हैं.

उनके कैबिनेट मंत्री तो पहले से थे ही. इसके अलावा बॉलीवुड हस्तियां और खिलाड़ी चैलेंज स्वीकार कर वीडियो भी सोशल साइट पर डाल रहे हैं.

‘हम फिट तो इंडिया फिट’

दरअसल इसकी शुरुआत हुई केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की तरफ से. उन्होंने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ मिशन के तहत रितिक रोशन, विराट कोहली और खुद को चैलेंज दिया था.

इसके बाद तो चैलेंज मंजूर करनेवालों की बाढ़ आ गई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूद पड़े. उन्होंने भी इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया. अब जब नरेंद्र मोदी ने इसमें हाथ डाल दिया तो इसे हिट होना ही था. वो ट्वीट जिसमें प्रधानमंत्री ने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया है.

सेलिब्रेटिज का फिटनेस चैलेंज

अब हम ‘फिट तो इंडिया फिट’ सुर्खियों में आ गया. यहां आपको दिखाते हैं किसने, कैसे चैंलेंज को मंजूर किया और उसे पूरा करने के लिए उसने क्या किया.