/3 मिनट 15 सेकेंड के वीडियो में मोदी सरकार के 4 साल का रिपोर्ट, देखिए
3 मिनट 15 सेकेंड के वीडियो में मोदी सरकार के 4 साल का रिपोर्ट, देखिए

3 मिनट 15 सेकेंड के वीडियो में मोदी सरकार के 4 साल का रिपोर्ट, देखिए

3 मिनट 15 सेकेंड के वीडियो में मोदी सरकार के 4 साल का रिपोर्ट, देखिए

दिल्ली। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 4 साल पूरे हो गए. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन शपथ ली थी. सरकार के 4 साल पूरे होने नरेंद्र मोदी ने 4 ट्वीट किए.

अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने 3 मिनट 15 सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया. इसमें मोदी सरकार के योजनाओं के बारे में बताया गया है. इस वीडियो को ‘साफ नीयत, सही विकास’ के तहत बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 4 साल, इन 9 मुद्दों पर मचा था बवाल, तो चुप रहे थे पीएम

ये भी पढ़ें: सर्वे: 2019 में भी कायम रहेगा मोदी का जलवा, पीएम की कुर्सी राहुल से अभी दूर

मोदी सरकार के 4 साल पूरे, 4 ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी भागीदारी महसूस कर रहा है, सवा सौ करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं’.

सरकार के चार पूरा होने पर प्रधानमंत्री ने ओडिशा के कटक में कार्यक्रम रखा है. यहीं पर वो अपना रिपोर्ट कार्ड भी पेश करनेवाले हैं. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम बालीयात्रा मैदान में है.

यहीं पर प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित करेंगे. ओडिशा बीजेपी का दावा है कि इसमें 3 लाख से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे. आनेवाले दिनों में ओडिशा में विधानसभा का चुनाव है.

‘साफ नीयत, सही विकास’ अभियान की शुरुआत

यहीं पर प्रधानमंत्री मोदी ‘साफ नीयत, सही विकास’ अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इस अभियान के तहत बीजेपी मोदी सरकार के चार साल के रिपोर्ट कार्ड को लोगों तक पहुंचाएगी. बीजेपी के इस अभियान को 2019 की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है.