लालू परिवार पर दोहरी मार पड़ी है. दिन में रेलवे टेंडर घोटाले को लेकर सीबीआई ने पूछताछ की तो रात होते-होते सुरक्षा में कटौती का राज्य सरकार ने फरमान जारी कर दिया. राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर तैनात सुरक्षा गार्डों में भारी कटौती कर दी गई.
लालू परिवार पर दोहरी मार
विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा लेकिन ईर्ष्यावश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे है। आज CBI पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
तेजस्वी ने नीतीश पर निकाली भड़ास
आवास पर सुरक्षा में कटौती के विरोध में राबड़ी के दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप ने भी
सरकार की ओर मुहैया कराए गए जवानों को वापस कर दिया.
सिक्योरिटी गार्ड्स में कटौती पर तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि 10 महीने में राज्य सरकार के गृह विभाग को कई बार अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए
पत्र लिखा लेकिन इर्ष्यावश उनकी सुरक्षा बढ़ाने के बदले उसमें भारी कटौती कर रही है.
ट्विटर पर तेजस्वी ने लिखा कि सुरक्षा में की गई कमी के विरोध में राबड़ी देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से
प्राप्त सुरक्षा, उनके भाई तेज प्रताप ने विधायक की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा
और उन्होंने खुद नेता प्रतिपक्ष के तौर पर प्राप्त सुरक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वापस की है.
ताकि वो इर्ष्यालु व्यवहार छोड़कर सकारात्मक कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके.
मेरी माता श्रीमती राबड़ी देवी जी ने पूर्व CM की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायक के नाते और मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सके।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2018
रेलवे टेंडर घोटाले में भी हुई थी पूछताछ
इससे पहले 2006 में हुए रेलवे टेंडर घोटाले में सीबीआई ने राबड़ी-तेजस्वी से पूछताछ की थी.
इस मामले में सीबीआई ने लालू समेत राबड़ी, तेजस्वी यादव, सरला गुप्ता,
आईआरसीटीसी के तत्कालीन एमडी पीके गोयल, विजय कोचर, विनय कोचर पर
आईपीसी की धारा 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है.
Comments