पटना। लालू प्रसाद के छोटे ‘लाल’ तेजस्वी यादव का अगर कोई सियासी दुश्मन है तो वो सिर्फ और सिर्फ एक आदमी है. नीतीश कुमार को तो आज भी तेजस्वी इतनी इज्जत बख्शते हैं कि उन्हें ‘चच्चा’ से नवाजते हैं. मगर बिहार की सियासत में सिर्फ एक आदमी है जिसे तेजस्वी ट्वीट कर गालियां तक लिख देते हैं.
‘चच्चा’ से नवाजते हैं
ये भी पढ़ें: लालू परिवार: कोई बेटी डॉक्टर तो कोई सांसद, दामाद भी इंजीनियर और पायलट
9वीं पास तेजस्वी का इंजीनियर नीतीश को ‘ट्विटर ज्ञान चैलेंज’ कहा- ‘दिमाग रहेगा तब न?’
ट्वीट नंबर-1
सुशील मोदी इतने बड़े धांधलीबाज और फ़रेबी है कि है एक माँ की कोख से जन्मे सगे भाई को अपना दूर का रिश्तेदार बताते है।जो व्यक्ति अपने भाई को रिश्तेदार बताता हो तो सोच लीजिये वह कितना बड़ा फ़्रॉड और दोगला होगा? फिर भी कोई उनकी बातों पर यक़ीन करता है तो समझों वह जानबुझकर जहर पी रहा है
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) April 28, 2018
ट्वीट नंबर- 2
सुशील मोदी यह साफ़ क्यों नही करते कि चंद वर्ष पूर्व छोटे से कपडे की दुकान चलाने वाला उनका चर्चित मोदी खानदान अचानक खरबों का मालिक कैसे बन बैठा?
इनके भाई राजकुमार मोदी की 10 हज़ार करोड़ की रीयल इस्टेट कंपनी Ashiana Housing इनके उपमुख्यमंत्री बनने के बाद ही आगे क्यों और कैसे बढ़ी?
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) April 28, 2018
ये भी पढ़ें: रिंग सेरेमनी में नर्वस दिखे लालू के ‘तेज’, ऐश्वर्या के चेहरे पर नजर आई नजाकत
ट्वीट नंबर- 3
अपनी बहन रेखा मोदी को हज़ारों करोड़ के सृजन घोटाले में बन्दरबाँट कराने में सुशील मोदी ने मदद क्यों की?
हवाला कारोबारी ललित छाछवरिया कौन है जो इनके खानदान को खरबों की मनी लॉन्ड्रिंग में मदद करता है?
इन्होंने और मुख्यमंत्री नीतीश ने सृजन घोटाले में जाँच के आदेश क्यों नहीं दिए?
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) April 28, 2018
ट्वीट नंबर- 4
सुशील मोदी जाँच एजेंसियों SFIO, ED, CBI, IT को अपने भाई के काले कारोबार की जाँच के लिए क्यों नहीं लिखते?
जो खुद घोटालेबाजों का सरगना है। वो आए दिन घोटाला-2 चिल्लाता है पर अपने कुनबे के घोटालों पर चुप्पी साध कर क्यों बैठा है?
इनकी सफ़ेद दाढ़ी में घोटालों का काला तिनका क्यों है?
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) April 28, 2018
ट्वीट नंबर- 5
सुशील मोदी जी,आप आदरणीय है इसलिए यह तो नहीं कहूँगा कि आप बेशर्म है। लेकिन मेरे द्वारा बार-बार आपकी मनपसंद जगह व समय पर खुली बहस की चुनौती देने के बावजूद आप चुप्पी साधे हुए है। शायद अपने ख़ानदान के काले कारनामों व घोटालों के डर से मुझसे बहस करने की आपमें हिम्मत नहीं।
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) April 28, 2018
ट्वीट नंबर- 6
सुशील मोदी स्वयं भी जानते है कि वो नीतीश कुमार के कहने पर हमेशा बेशर्मी भरी, बेतुकी और अतार्किक बात करते है।
अगर आप ईमानदार है और हम बेईमान तो मुझसे खुली बहस करने में आप क्यों डर रहे है ख़ुलासा मियाँ?
मैं सच्चा हूँ इसलिए सीना ठोंक बहस की चुनौती दे रहा हूँ। है हिम्मत! बोलो!
— Tejaswi yadav (@YadavTejaswi) April 28, 2018
ये भी पढ़ें: यह है लालू के ‘तेज’ की शादी का कार्ड, वेटनरी कॉलेज में होगी जयमाला तो शादी…
दरअसल सुशील मोदी के आरोपों के बाद ही लालू परिवार और नीतीश कुमार के बीच खटपट शुरू हुई थी. जिसके बाद लालू परिवार सत्ता से बेदखल हो गया. मगर लालू एंड फैमिली के साथ बुरा ये हुआ कि नीतीश जस के तस रह गए और सुशील मोदी तेजस्वी की कुर्सी हथिया लिए. अब बंगला पर भी नजर है. दो दिन पहले ही पटना के एक और प्रोपर्टी को जांच एजेंसियों ने जब्त कर लिया.
Press Release – 28.04.2018 pic.twitter.com/jChiqUWJj7
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 28, 2018
इतना कुछ होने के बावजूद बेनामी संपत्ति के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए सिरे बेनामीव्यूह की कुंडली पढ़ी. ऐसे में तेजस्वी का लाल-पीला होना और एंग्रीमैन स्टाइल में ट्वीट करना, समझा जा सकता है. आखिर प्रेशर भी कोई चीज है.
Comments