/1 बॉल, 1 रन और 1 विकेट की कीमत तुम क्या जानो मुंबई वालों, हैदराबादियों से पूछो…
1 बॉल, 1 रन और 1 विकेट की कीमत 

1 बॉल, 1 रन और 1 विकेट की कीमत तुम क्या जानो मुंबई वालों, हैदराबादियों से पूछो…

हैदराबाद। आईपीएल में कभी-कभी आखिरी बॉल भी कमाल कर देता है. हार और जीत के बीच में एक बॉल फंस जाता है. आईपीएल के 7वें मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में फैसला आखिरी बॉल पर हुआ.

1 बॉल, 1 रन और 1 विकेट की कीमत

अंत में जीत सनराइजर्स हैजराबाद के नाम रही. दर्शकों की धुकधुकी तब तक बढ़ी रही जबतक आखिरी बॉल हो नहीं गया.

इस दौरान मैच का रोमांच चरम पर रहा.

इस मैच में मुंबई की टीम ने हैदराबाद को जीत के लिए 148 रन का टारगेट दिया था.

हैदराबाद की शुरुआत तो अच्छी रही मगर अंत तक आते-आते सिर्फ 1 विकेट रह गया. जीत के लिए 11 बनाने थे.

बिली स्टैनलेक के साथ दीपक हुड्डा ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली और रोमांचक जीत के मुसाफिर बने.

148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. ऋद्धिमान साहा और शिखर धवन की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े.

मैच के आखिरी ओवर में जब जीत के लिए 11 रन की जरुरत थी तब हुड्डा ने छक्का मार कर हैदराबाद की राह आसान कर दी. इसके बाद मैच की अंतिम बॉल पर स्टैनलेक ने जीत के लिए बाकी बचा 1 रन दौड़कर हैदराबाद की जीत दिला दी. इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बैटिंग का ऑफर किया.