आईपीएल दुनिया के मशहूर क्रिकेट लीग में से एक हैं। इस टूर्नामेंट का 11वां सीजन चल रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में दुनिया का हर खिलाड़ी हिस्सा बनना चाहता है।
आईपीएल के हर सीजन में कोई न कोई खिलाड़ी डेब्यू करता है, इस साल भी कई खिलाड़ियों के लिए ये पहला आईपीएल है।
ये पांच खिलाड़ी आईपीएल 2018 में कर रहे डेब्यू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मोईन अली इस बार आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं।
मोईन इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। अली ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
बल्लेबाजी के दौरान वो ताकत के बजाए जबरदस्त टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं।
टी-20 में उनका इकॉमनी रेट 7.8 फीसदी है। आरसीबी को इनसे काफी उम्मीदें हैं।
वहीं, त्रिनिदाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज एविन लुइस भी मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में उनका स्ट्राइक रेट 15.49 फीसदी है।
उन्हें वेस्टइंडीज का अगला क्रिस गेल कहा जाता है।
वे मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं।
वे इसी साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में धमाल मचा चुके हैं।
टी-20 क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी का औसत 23.2 है।
इसके साथ ही इनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 143.3 का है।
वहीं, नेपाल के 17 वर्षीय गेंदबाजी संदीप लामिछाने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से डेब्यू कर रहे हैं।
उनको दिल्ली ने 20 लाख में खरीदा है। संदीप पहले नेपाली क्रिकेटर हैं,
जिन्हें किसी आईपीएल टीम में शामिल किया गया है। हालांकि मैच के दौरान अभी तक
उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
वहीं, उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डी आर्सी शॉर्ट को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है।
वे ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में कमाल कर चुके हैं। उनकी पहचान विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में है।
राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें चार करोड़ रुपये में खरीदा है।