/यूपी पुलिस की अनोखी ड्यूटी, 24 घंटे कर रही पीपल के पौधे की सुरक्षा
यूपी पुलिस की अनोखी ड्यूटी, 24 घंटे कर रही पीपल के पौधे की सुरक्षा

यूपी पुलिस की अनोखी ड्यूटी, 24 घंटे कर रही पीपल के पौधे की सुरक्षा

यूपी पुलिस की अनोखी ड्यूटी, 24 घंटे कर रही पीपल के पौधे की सुरक्षा

वाराणसी। यूपी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। भैंस और कुत्ता खोजने को लेकर चर्चा में रही यूपी पुलिस अब पीपल के एक पेड़ की रखवाली कर रही है। पुलिस की यह अनोखी ड्यूटी सबको हैरान कर रही है।

पीपल के एक पेड़ की रखवाली

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस के कंधों पर इन दिनों एक पीपल के पेड़ की सुरक्षा की जिम्मेदारी आन पड़ी है। जिसको लेकर वह चर्चा में आ गई है। वाराणसी में एक पीपल के पौधे की दो पुलिसवालों को लगाया गया है। चौबीस घंटे पीपल के एक पेड़ की रखवाली की जा रही है। इतना ही नहीं सीसीटीवी से भी पीपल के पेड़ पर नजर रखी जा रही है।

इमामबाड़ा चौक का मामला

दरअसल, वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित इमाम चौक के बगल में दशकों पुराना पीपल का वृक्ष हुआ करता था। वह कुछ दिन पहले गिर गया। उसकी जगह पर पीपल का नया पौधा लगाया गया। जिसको कुछ आसामजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया जा रहा था। इसको लेकर इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन से पीपल के एक पेड़ की रखवाली की अपील की। जिसके बाद पुलिस के दो सिपाहियों को उस पीपल के पौधे की सुरक्षा में तैनात किया गया है।

पेड़ को शिफ्ट करने को लेकर विवाद

खबरों के मुताबिक पुराने पीपल के पेड़ की सभी समुदाय द्वारा सालों से पूजा की जा रही थी, लेकिन पीपल का पेड़ गिर जाने के बाद नया पेड़ लगाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया है। एक समुदाय का कहना है कि पेड़ को वहीं पर लगाया जाएगा। वहीं दूसरा पक्ष पीपल के पेड़ को रास्ते से हटाकर कुछ दूर आगे मैदान में लगाने की बात कर रहा है। जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया है। अब विवाद को देखते हुए वाराणसी पुलिस को उस पीपल के पौधे की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। अब यहां पीपल के एक पेड़ की रखवाली चौबीसों घंटे की जा रही है.