दमिश्क। आखिरकार अमेरिका ने सीरिया पर हमला बोल ही दिया. बम गोले बरसाए जा रहे हैं. अमेरिका को ब्रिटेन और फ्रांस का भी साथ मिला है. सीरिया की राजधानी दमिश्क में अफरा-तफरी मची है.
ट्रम्प ने कहा- पुतिन जिम्मेदार
जान बचाने के लिए लोग उपरवाले से दुआ कर रहे हैं. पता नहीं कब, कहां और किसपर यमराज की शक्ल में बम गिर जाए.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 14, 2018
युद्ध तो छेड़ दिया है…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने देशवासियों को संबोधित करते हुआ कहा कि अमेरिका ने सीरिया के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है और ब्रिटेन और फ्रांस भी शामिल हैं. हाल ही में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने केमिकल अटैक किया था जिसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अपने संबोधन में ट्रम्प ने कहा कि ने कहा कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के कारण ही अमेरिका ने सीरिया पर हमला बोला है.
रूस को चेतावनी
डोनाड ट्रम्प ने रूस को चेताते हुए कहा कि इस युद्ध के लिए रूस जिम्मेदार है. ये हमला सीरिया को रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से रोकने के लिए रूस की विफलता का परिणाम है.
सीरिया के कई ठिकानों पर बम बरसाए जा रहे हैं. इसमें थॉमहॉक क्रूज मिसाइलें भी शामिल है. सीरिया में पिछले 7-8 साल से गृहयुद्ध चल रहा है. सीरिया के लाखों लोग दूसरे देशों में शरण लिए हुए हैं. अमेरिका के इस हमले से सीरिया के लोगों की मुसीबतें और बढ़नेवाली है.
Comments