बेंगलुरु. कर्नाटक चुनाव में आज मोदी का सामना सोनिया गांधी से है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया की कर्नाटक के विजयपुरा में चुनावी सभा है. फर्क सिर्फ टाइमिंग का है. कांग्रेस की तरफ से अब तक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी मोर्चा संभाले हुए थे.
मोदी से राहुल का ‘एयरप्लेन मोड’ सवाल
कर्नाटक में राहुल गांधी बोल रहे हैं. खूब बोल रहे हैं. पहले उनकी अटपटी बातें सुर्खियां बटोरती थी.
लेकिन अब हालात पहले से थोड़े बेहतर लग रहे हैं. मामला नेक टू नेक का लग रहा है.
बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ मोर्चा संभाले हुए हैं.
मगर कांग्रेस अध्यक्ष अकेले ही जवाबी हमला कर रहे हैं.
कोलार में साइकिल और बैलगाड़ी का सवारी की. भाषणों में नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा और एक से एक बातें कही.
मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि वो हमेशा स्पीकर या एयरप्लेन मोड में ही रहते हैं.
उनके मोबाइल फोन में 3 मोड होते हैं.
1. वर्क मोड
2. स्पीकर मोड
3. एयरप्लेन मोड
ये भी पढ़ें: ‘एंग्री’ नहीं ‘एटीट्यूड वाला हनुमान जी’ कहिए, जानिए कौन हैं करण आचार्य, जिनकी पीएम ने की तारीफ
लेकिन वो कभी वर्क मोड में का इस्तेमाल ही नहीं करते. वो सिर्फ स्पीकर या एयरप्लेन मोड ही यूज करते हैं.
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चुनौती दिया कि चार साल में एक भी योजना बताएं जो जनता के हित में हो.
येदियुरप्पा का नाम लेकर राहुल ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की.
राहुल ने कहा कि कर्नाटक की जनता जानना चाहती है कि येदियुरप्पा ने क्या किया है.
पीएम बताएं कि येदियुरप्पा ने कितना पैसा चुराया, कितनी बार जेल गए और उनकी योग्यता क्या है.
‘कर्नाटक में विचारधारा की लड़ाई’
महंगाई के मुद्दे पर राहुल ने प्रधानमंत्री से सवाल किया.
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में पेट्रोल सस्ता होने के बावजूद भारत में इतना महंगा क्यों है.
इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गरीबों को विकास के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है.
इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में विचारधारा की लड़ाई है.
Comments