बेंगलुरु। आरसीबी के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2018 का सबसे लंबा छक्का जड़ा है। बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डिविलियर्स ने यह कारनामा किया। उन्होंने मिड-ऑन क्षेत्र में 111 मीटर का छक्का लगाया।
ये भी पढ़ें–गेल के सिक्सर धुन पर नाचे युवी, सोशल मीडिया पर टूटे लोग तो सिक्योरिटी टाइट करते दिखा ये जवान
सबसे लंबा छक्का
बता दें कि आईपीएल 2018 में दूसरा सबसे लंबा छक्का (106 मीटर) भी डिविलियर्स के ही नाम है, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगाया था। तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्र रसेल (105 मीटर), चौथे पर केकेआर के ही क्रिस लिन (103 मीटर), पांचवें पर केकेआर कप्तान दिनेश कार्तिक (102 मीटर) का नंबर आता है।
Dial 111 for AB: de Villiers just hit the longest six (111m) of #IPL2018 #RCBvCSK https://t.co/7JI6MbF5Q4 via @ipl
— Deepak Raj Verma (@iconicdeepak) April 25, 2018
37 गेंदों पर बनाए 53 रन
डिविलियर्स अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते दिखे। 37 गेंदों में 53 रन बनाने के बाद डि कॉक को ड्वेन ब्रावो ने अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया।
That is it! King Dhoni seals it with a six and @ChennaiIPL have beaten #RCB by 5 wickets. The match witnessed 33 sixes, the most in any #VIVOIPL game#RCBvCSK pic.twitter.com/LfkABEPzjb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2018
बता दें कि आरसीबी ने 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। टारगेट का पीछा करते हुए सीएसके ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट विकेट से जीत दर्ज की।
Comments