बेंगलुरू। कर्नाटक चुनाव में मोदी और राहुल एक दूसरे को रोजाना चैलेंज कर रहे हैं. 15 मिनट से लेकर मंदिर और मठ तक मुकाबले में है. सबकुछ वोटर्स पर निर्भर करता है. मगर लुभाने और मुकाबले में रोमांच का गेम भी जारी है.
रोमांच का गेम भी जारी
अब एक ऐसी पार्टी मैदान में है, जिसका दावा है कि अगर वो सत्ता में आई तो गधा राष्ट्रीय पशु होगा. बाल-दाढ़ी भी मुफ्त में बनेगा.
कन्नड चलावली वटल पक्ष पार्टी लोकल लोगों के मुद्दे पर राजनीति करती है. ये पार्टी तमिलनाडु के साथ कावेरी नदी विवाद के मुद्दे पर कर्नाटक के साथ खड़ी रहती है. इस पार्टी के अध्यक्ष चमराजनगर से पूर्व विधायक वटल नागराज हैं.
KCVP का चुनावी घोषणा-पत्र
वैसे चुनावी मुद्दे तो कई हैं मगर कन्नड चलूवाली वटल पक्ष ने जो वादा किया है, वो अपने आप में अनोखा है. केसीवीपी की अगुवाई वटल नागराज करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी की घोषणा पत्र जारी किया. इसमें गधे को राष्ट्रीय पशु बनाने जैसे कुछ अजीबोगरीब एलान शामिल है.
* गधे को राष्ट्रीय पशु बनाना और गधों के लिए विकास बोर्ड का गठन करना
* गरीब और मिडिल क्लास के लिए मुफ्त में शेविंग और हेयरकटिंग की सुविधा
* ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स के लिए मुफ्त में रेन कोट और यूनिफॉर्म मुहैया कराना
* लव मैरिज करनेवालों को 50 हजार रुपए सब्सिडी दी जाएगी
* कन्नड़ भाषा में पढ़े-लिखे छात्रों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी
* गांव के मंदिरों के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी, फंड एलॉट होंगे
* ट्रांसजेंडर्स के लिए नई पॉलिसी बनाई जाएगी, ताकि परेशानी न हो
* राजधानी बेंगलुरू में 20 हजार टॉयलेट्स बनाए जाएंगे
* भैंसों के विकास के लिए नई योजना अमल में लाई जाएगी
कर्नाटक में 12 मई को मतदान
कर्नाटक विधानसभा की 223 सीटों पर 12 मई को मतदान होने है. वोटों की गिनती 15 मई को होगी. कर्नाटक चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए नाक की लड़ाई बनी हुई है. लोकल पार्टी जेडीएस भी मुख्य दल के तौर पर मैदान में टिकी है.
Comments