/जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अब तक क्यों नहीं की शादी? आपको मालूम है…
जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अब तक क्यों नहीं की शादी? आपको मालूम है...

जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अब तक क्यों नहीं की शादी? आपको मालूम है…

जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अब तक क्यों नहीं की शादी? आपको मालूम है...

दिल्ली। बॉलीवुड के सुपर स्टार रहे जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अब तक शादी नहीं की है. आगे करेंगी या नहीं, ये भी नहीं पता. आखिर उनके पास जब किसी चीज की कमी नहीं है तो एकता कपूर शादी क्यों नहीं कर रहीं? जितेंद्र के चाहनेवाले अक्सर इस बात को लेकर कई बार चिंतित भी हो जाते हैं. कई बार, कई मौकों पर इसे लेकर सवाल पूछे जाते रहे हैं. अक्सर बहाना बनाकर इस सवाल का जावाब जितेंद्र और एकता टाल जाते थीं. या हंसी-मजाक में इसका जवाब दे देते थे. मगर अब इसका माकूल जवाब आ गया है.

एकता कपूर शादी क्यों नहीं कर रहीं?

मुंबई में एक मीडिया हाउस के सिनेमा समिट में ‘टीवी क्वीन’ को आमंत्रित किया गया था. एकता कपूर ने वहां बड़े ही साफगोई से सभी सवालों का जवाब दिया. उनके करियर, बिजनेस और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछे गए थे. एकता ने सभी सवालों का जवाब दिया. मगर सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग था उनके शादी को लेकर पूछा गया सवाल. शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर एकता ने कहा कि ”उनके पिता जितेंद्र ने उनसे कह दिया था कि या तो उन्हें शादी करनी होगी या फिर काम करना होगा”. शादी और काम में से एकता को कोई एक चुनना था. एकता ने काम को चुना.

एकता ने कहा कि ”वो शादी नहीं करना चाहती थी, जिसके चलते उन्होंने काम करना शुरू किया. आज वो एक सफ बिजनेस वुमेन के तौर पर जानी जाती है”. एकता कपूर शादी क्यों नहीं कर रहीं? सवाल का साफगोई से जवाब देकर एकता ने सबका दिल जीत लिया. मीडिया ने उन्हें ‘टीवी क्वीन’ का दर्जा दे रखा है. आमतौर पर ‘टीवी क्वीन’ उन्हें कहा जाता है जिनके परफॉर्मेंस के दर्शक मुरीद होते हैं. मगर पर्दे के पीछे रहनेवाली एकता कपूर ने इस मामले में सबको हरा दिया. शायद ही कोई लीडिंग चैनल हो जहां एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बने सीरियल नहीं दिखाए जाते हैं.

5 फिल्म, 10 सीरियल और 30 वेबसीरीज

जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अब तक क्यों नहीं की शादी? आपको मालूम है...

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में एकता ने कहा कि इन दिनों उनकी पांच फिल्में कतार में है. इसके अलावा 10 सीरियल अलग-अलग चैनल पर रोजाना प्रसारित हो रहे हैं. उनकी 30 वेब सीरीज बनकर तैयार होने जा रही है. एकता कपूर के मुताबिक एक महिला होने के नाते उन्हें इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. एकता कपूर शादी क्यों नहीं कर रहीं? इसका जवाब देना थोड़ा अटपटा लगता है. फिल्म देखने के सवाल पर एकता ने कहा कि उन्हें रामसे ब्रदर्स की सभी डरावनी फिलमें देखनी है और उन्हें वैसी फिल्में बहुत पसंद आती है.

एकता कपूर ने कहा कि ‘नागिन’ जैसे शो वो इसलिए बनाती हैं कि उन्हें पता है कि दर्शकों को इस तरह के शो पसंद आते हैं. ‘नागिन’ शो को लेकर एकता ने कहा कि उन्होंने चैनल को मात्र इतना बताया था कि वो ‘नागिन’ पर एक शो बनना चाहती हैं और चैनल ने तुरंत रजामंदी दे दी. इस मौके पर एकता ने कहा का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज भी उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं. लेकिन उन्होंने उनसे फिल्मों पर बात करना बंद कर दिया है ताकि कोई विवाद न हो. राजनीति में आने के सवाल पर एकता ने कहा कि उनकी पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है. एकता कपूर शादी क्यों नहीं कर रहीं? जैसे सवालों में भी उनकी दिलचस्पी कम ही दिखाई देती है.

एकता कपूर की निजी जिंदगी

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जितेंद्र की बेटी एकता कपूर प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. 2012 में उन्हें एशिया के सोशल इम्पावरमेंट अवार्ड-फ्रीडम थ्रू एजुकेशन से सम्मानित किया जा चुका है. उनकी मां का नाम शोभा कपूर और छोटे भाई का नाम तुषार कपूर है. एकता कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई बाम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम से की. उनकी कॉलेजिंग मीठीआई कॉलेज मुंबई से हुई है.

जितेंद्र की बेटी एकता कपूर ने अब तक क्यों नहीं की शादी? आपको मालूम है...

एकता कपूर के बनाए सीरियल्स

उन्होंने कई सोप ओपेरा, टेवीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. इनमें हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यांजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है. तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड ऑफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, जोधा-अकबर, पवित्र बंधन, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स की निर्माता हैं. इसका मतलब ये हुआ कि उनके पास एकता कपूर शादी क्यों नहीं कर रहीं? जैसे सवाल हमेशा बने रहेंगे.

‘XXX’ से धमाल की तैयारी

एकता कपूर ने 2001 में फिल्मों के प्रोडक्शन के प्रोफेशन में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने अब तक आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों को प्रोड्यूस किया. फिलहाल उनकी टीम ने एक एक वेब सीरीज भी बनाई है. जिसका नाम ट्रिपल एक्स है. बेहद बोल्ड सीरीज ‘XXX’ के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है.

ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एकता के इस नए शो का कंटेट काफी बोल्ड है. जिसमें बॉडी एक्सपोजर से लेकर सेक्स से भरे सीन दिखाई देनेवाले हैं. इसमें शांतनु महेश्वरी, अपर्णा बाजपेयी, आदार मलिक, अंकिता गेरा, रित्विक धंजानी, कायरा दत्त और मेहरीन माजदा ने काम किया है.