दिल्ली। CBSE Class 10th का रिजल्ट आ गया. इससे पहले CBSE ने 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे.
Results of CBSE Class 10 examinations for 2017-18 to be declared by 4 pm on 29th of May, 2018
— Anil Swarup (@swarup58) May 28, 2018
आ गया रिजल्ट
CBSE Class 10th का रिजल्ट कई प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं. cbse.nic.in, cbseresult.nic.in, results.nic.in, mircrosoft sms organiser, www.google.com, www.bing.com और umang app पर CBSE Class 10th का रिजल्ट मौजूद रहेगा. इस बार कुल 28 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है.
Results of Class 12 CBSE Exams declared. Can be accessed
now through following modes: (On account of too many
people accessing these sites initially, some of these sites may
take time to respond. Kindly be patient) pic.twitter.com/po4Kx4lk43
— Anil Swarup (@swarup58) May 26, 2018
CBSE ने इस बैच के लिए पासिंग मार्क्स के क्राईटेरिया में तब्दीली की थी. अब पहले की तरह मार्क्स पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड पोजिशन मिलेगा. पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स जरुरी कर दिया गया है.
4 स्टेप्स में देखिए रिजल्ट
रिजल्ट जानने कई ऑप्शन आपके पास होगा. मगर सबसे पहले CBSE के ऑफिसियल वेबसाइट पर ट्राई करें. यहां रिजल्ट आप 4 स्टेप में जान सकते हैं.
स्टेप 1- CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresult.nic.in या results.nic.in पर जाएं
स्टेप 2- Class X Exam Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3- अपना रोल नंबर लिखकर सब्मिट करें, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 3- अपना रोल नंबर लिखकर सब्मिट करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 4- रिजल्ट डाउनलोड कर आप उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं
इस बार 10वीं का मैथ्स का पेपर लीक होने के चलते काफी हंगामा हुआ था. हालांकि सीबीएसई ने मैथ्स का पेपर दोबारा नहीं कराने का फैसला लिया था.