/‘जब से 18 साल की बीमारी चालू हुई, तब से लव-जेहाद का बुखार चालू हो गया’

‘जब से 18 साल की बीमारी चालू हुई, तब से लव-जेहाद का बुखार चालू हो गया’

child marriage love jihad bjp mla gopal parmar malwa

भोपाल। बेतुका बयान देने से बचने के लिए दी गई मोदी की सलाह का असर नहीं दिख रहा है.

लगातार बीजेपी नेताओं का विवादित बयान सामने आ रहा है. इसमें कोई कमी होती नहीं दिख रही.

इसी कड़ी में अगला बयान आया है मध्य प्रदेश से. आगर जिले के मालवा से विधायक ने लव-जेहाद का ‘सोल्युशन’ बताया है.

एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बाल विवाह पर अंकुश लगने की वजह से ही लव-जेहाद शुरू हो गया.

गोपाल परमार यहीं नहीं रुके उन्होंने बाल विवाह के फायदे भी गिना डाले.

‘समय पर शादी नहीं होने से भटकन’

ये भी पढ़ें: ‘…तो उसके घर जाओ और उसके हाथ-पैर बांधकर वोट डालने के लिए लेकर आओ’

ये भी पढ़ें: इंटरनेट का आविष्कार कहां हुआ था आपको पता है?, ट्विटर, फेसबुक कौन मॉनिटर करता है?

कौशल विकास से संबंधित एक कार्यक्रम में बीजेपी विधायक महिलाओं को संबोधित कर रहे थे.

इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पहले गांव में बच्चों की शादी बचपन में हो जाती थी.

इसकी वजह से उस व्यक्ति की मानसिकता सेफ हो जाती थी.

आज अगर किसी की शादी समय नहीं होती है तो वो भटक जाता है और फिर लव-जेहाद जैसी घटनाएं सामने आती है.

उन्होंने कहा कि पहले हमारे बड़े-बुजुर्ग शादी तय करते थे.

वो संबंध ज्यादा टिका रहता था. ये जब से 18 साल की बीमारी सरकार ने चालू की है तब से बहुत सारी लड़कियां भागने लगी.

इससे लव जेहाद का बुखार चालू हो गया.

‘सही उम्र में शादी नहीं होने से लव-जेहाद’

गोपाल परमार यहीं नहीं रूके, आगे उन्होंने कहा कि हमें हमारे घर में ध्यान ही नहीं है कि हमारी छोरी क्या कर रही है.

कह कर जा रही है कि कोचिंग क्लास जा रही हूं. ये ध्यान कौन रखेगा.

अगर वो किसी के साथ चली गई तो आपकी इज्जत के साथ खिलवाड़ हो जाएगा.

बीजेपी विधायक ने ये भी कहा कि देश में लव-जेहाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही है.

उनकी वजह यही है कि सही उम्र में शादी नहीं होना.

मां-बाप को भी इस बारे में सोचना चाहिए कि वे अपने बच्चों की समय पर शादी कर दें.