दिल्ली। पिछले कुछ चुनावों की अगर बात करें तो कांग्रेस के दिग्गज नेता कुछ ऐसा कर जाते हैं कि पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर के द्वार दिए गए बयान के बाद कांग्रेस को जो खामियाजा भुगतना पड़ा, उसे राहुल कैसे भूल सकते हैं।
दिग्विजय सिंह का ‘ट्विटरकांड’
अब मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह भी कुछ ऐसा ही झोल कर रहे हैं। पाकिस्तान के पुल को भोपाल का बताकर वे पार्टी की किरकिरी करवा रहे हैं। दरअसल, एमपी में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है।
कांग्रेस ने जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक पर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है। इसी फेर में कांग्रेस के दिग्गज नेता ट्विटर पर बड़ी गलती कर बैठे। इस गलती की वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया गया।
दिग्विजय ने एक पुल के फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि यह सुभाष नगर रेलवे फाटक भोपाल पर बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का एक पोल, जिसमें आ गईं दरारें/क्रैक इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं।
अभी तो पुल भी नहीं बना। एक बीजेपी नेता के मार्गदर्शन में हो रहा है, फिर यह सब क्यों और कैसे? वाराणसी की दुर्घटना यहां भी ना हो जाए।
ये भी पढ़ें:
जान लीजिए, आखिर कौन तैयार करता है राहुल गांधी की स्पीच?
सरकारी बंगले का फर्श तक उखाड़ ले गए अखिलेश?
लालू परिवार में कलह! बड़े बेटे ने कहा- पार्टी में मेरी कोई नहीं सुनता
यह है सुभाष नगर रेल्वे फाटक भोपाल पर बन रहे रेल्वे ओवर ब्रिज का एक पोल,जिसमें आ गई दरारे/क्रैक इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाती हैं,अभी तो पुल भी नही बना ।एक भाजपा नेता के मार्ग दर्शन निर्माण में हो रहा है ,फिर यह सब क्यों और कैसे ? वाराणसी की दुर्घटना यहॉं भी ना हो जाये। pic.twitter.com/oycXREebp0
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 10, 2018
भोपाल का बताया रावलपिंडी का पुल
ट्वीट के बाद लोग दिग्जविजय सिंह को ट्रोल करने लगे और इस पुल की हकीकत बताने लगे। एक यूजर्स ने लिखा कि जो पुल की तस्वीर लगाई, वह असल में पाकिस्तान की है।
इस तस्वीर को 2016 में इसे दिल्ली मेट्रो के एक फ्लाईओवर की बताकर वायरल किया जा रहा था। उस वक्त कई बड़ी वेबसाइट ने इसका सच बताया कि असल में यह पाकिस्तान के रावलपिंडी की है। एक पत्रकार आदिल राजा ने फरवरी 2016 में ही इस तस्वीर को शेयर किया था।
Rawalpindi Metro Bus Pillar – Some construction that has not sustained for even a single year pic.twitter.com/hRIkcZlf6y
— Adeel Raja (@adeelraja) February 25, 2016
पता नहीं इनको ऐसा क्यों लगा कि मध्यप्रदेश में आज भी उनके ज़माने जैसी धाँधलियाँ होती होंगी!
यह वह हैं जो ज़मीन पर तो छोड़िए, अपने ट्विटर हैंडल पर भी पूल ठीक से नहीं बना पाए। pic.twitter.com/3xhjKUoa5M
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 10, 2018
इस ट्वीट के बाद दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के भी निशाने पर आ गए। शिवराज ने दिग्विजय को जवाब देते हुए लिखा कि पता नहीं इनको ऐसा क्यों लगा कि मध्य प्रदेश में आज भी उनके जमाने जैसी धांधलियां होती होंगी। यह वह हैं जो जमीन पर तो छोड़िए, अपने ट्विटर हैंडल पर भी पुल ठीक से नहीं बना पाए