#ExitPolls : पांच राज्यों में कांग्रेस ‘IN’ बीजेपी ‘OUT’

1
253
exit polls

नई दिल्ली. राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग थमने के साथ ही पांच चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. अधिकांश एग्जिट पोल्स के परिणामों में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई है. मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार हैं, वहीं तेलंगाना में एक टीआरएस वापसी कर रही है.

अगर मध्यप्रदेश की बात की जाए तोअधिकांश एग्जिट पोल्स के परिणामों में यहां कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई है. राज्य में वर्ष 2003 से भाजपा सत्ता में है. एबीपी न्यूज-लोकनीति सीएसडीएस के सर्वे में 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 126 सीटें दी गई हैं, जबकि भाजपा को 94 और अन्य को 10 सीटें दी गई हैं

इंडिया टुडे-माई एक्सिस पोल में भी कांग्रेस को 104-122 सीटों के साथ आगे दिखाया गया है, जबकि भाजपा को 102-120 सीटें दी गई हैं. सर्वेक्षण में बसपा को 1 से 3 सीटें तथा अन्य को 3 से 8 सीटें दी गई हैं.

सी-वोटर ने कांग्रेस को 110-126 सीटें दी है, जबकि भाजपा को 90-106 सीटें दी है. अन्य दलों के खाते में 6-22 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

आईटीवी-नेता एक्जिट पोल में कांग्रेस को 112 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है और भाजपा को 106 सीटें मिलने की बात कही गई है. मायवती की बसपा सहित अन्य दलों को 12 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने भाजपा को 126 सीटें दी है, और कांग्रेस को 89 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. बसपा को छह सीटें दी गई हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार : एक्जिट पोल

एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में 15 साल बाद कांग्रेस सरकार बना सकती है. ज्यादातर एग्जिट पोल में शुक्रवार को यही अनुमान लगाया गया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में कहा गया कि 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिल सकती है, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा को 21 से 31 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर ने कांग्रेस 40 से 50 सीटें दी है, जबकि भाजपा को 35-43 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स और एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने कहा कि भाजपा चौथी बार सत्तारूढ़ होगी.

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने भाजपा को 46 और कांग्रेस को 35 सीटें दी है जबकि एबीपी न्यूज-सीएसडीएस ने भाजपा को 52 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

न्यूज नेशन के मुताबिक, कांग्रेस को 40 से 44 सीटें और भाजपा को 38 से 42 सीटें मिलने की बात कही है.

न्यूज24-पेश मीडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 45 से 51 सीटों के साथ विजयी बताया गया है, वहीं भाजपा को 36 से 42 सीटें मिलने की बात कही गई है.

राजस्थान में कांग्रेस की जीत के आसार : एग्जिट पोल

राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए हुए चुनाव में इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को 119 से 141 सीटें दी गई हैं, जबकि भाजपा को 55 से 72 सीटें दी गई हैं.

रिपब्लिक टीवी-सीवोटर ने कांग्रेस को 81 से 101 सीटें और भाजपा को 83 से 103 सीटें दी है.

द टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने कांग्रेस को 105 और भाजपा को 85 सीटें मिलने की संभावना जताई है. बसपा को सात और अन्य को दो सीटें मिलने की बात कही गई है.

न्यूज24 ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत (110 से 120 सीटें) मिलने की बात कही है, जबकि भाजपा को 70 से 80 सीटें मिलने की बात कही है.

तेलंगाना में टीआरएस की स्पष्ट जीत के संकेत : एग्जिट पोल

तेलंगाना में सत्ताधारी, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सत्ता में बरकरार रहने की संभावना जताई गई है. विभिन्न सर्वेक्षणों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले पीपल्स फ्रंट को विधानसभा में विपक्ष में बैठने की संभावना जताई गई है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में 119 सदस्यीय विधानसभा में टीआरएस को 79-91 सीटें दी गई हैं, जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को 21-33 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम को 4-7 सीटें और भाजपा को 1-3 सीटें दी गई हैं.

टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के सर्वे में टीआरएस को 66 सीटें और कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को 37 सीटें दी गई हैं.

रिपब्लिक-सी-वोटर के सर्वेक्षण में टीआरएस को 48-60 सीटें, कांग्रेस को 47-59, भाजपा को पांच और अन्य को एक-तीन सीटें दी गई हैं.

टीवी9 तेलुगू-एएआरए ने टीआरएस को 75-85 सीटें दी है, कांग्रेस को 25-35, भाजपा को दो-तीन और अन्य को सात-11 सीटें.

हालांकि न्यूजएक्स-नेता के सर्वेक्षण में टीआरएस को 57 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने का अनुमान जताया गया है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी 60 सीटों से तीन कम है. इस सर्वे में प्रजा कुटमी को 46 सीटें, भाजपा को छह और अन्य को 10 सीटें दी गई हैं.

मिजोरम में त्रिशंकु विधानसभा होने के आसार : एग्जिट पोल

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए टाइम्स नाउ-सीएनएक्स और सीवोटर-रिप्ब्लिक टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार इस राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए हैं. टाइम्स नाउ और सीएनएक्स ने अपने एग्जिट पोल में मिजोरम में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं दिया है.

एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम नेशनल फ्रंट को 18, कांग्रेस को 16 और अन्य के हिस्से में 6 सीटें जा सकती हैं.

वहीं, सीवोटर-रिप्ब्लिक टीवी के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 14-18, एमएनएफ को 16-20 और अन्य के खाते में 0-3 सीटें जाने की उम्मीद है.

राज्य में भाजपा को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. भाजपा के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.