/IPL से ज्यादा मयंती को पसंद करता है ये शख्स, ट्विटर पर दिया डिनर का ऑफर

IPL से ज्यादा मयंती को पसंद करता है ये शख्स, ट्विटर पर दिया डिनर का ऑफर

काश! मैं आपके लायक होता

IPL से ज्यादा मयंती को पसंद करता है ये शख्स, जी हां, सोशल मीडिया पर भी फैंस आईपीएल के दौरान काफी एक्टिव रहते हैं. एक फैन ने स्टार स्पोर्ट्स की एंकर मयंती लैंगर को ट्विटर पर डिनर पर साथ ले चलने का ऑफर दे दिया.

शब्द नहीं आप कितनी खूबसूरत हैं…

IPL 2018 में मयंती लैंगर भी एंकरिंग कर रही हैं. मयंती से एक शख्स ने पूछा कि ‘मैं जब आपको देखता हूं, तो मुझे आईपीएल अच्छा नहीं लगता. आप क्लास और पर्सनैलिटी का जबरदस्त मेल हैं. काश मैं उस लायक होता कि आपको डिनर पर लेकर जा पाता. मेरे पास ये बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि आप कितनी खूबसूरत हैं’

मयंती ने डिनर ऑफर करनेवाले शख्स को कहा थैंक्स

मयंती ने भी उस शख्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘शुक्रिया! मुझे और मेरे पति को आपके साथ डिनर पर चलने में खुशी होगी.’

IPL 2018 में टीमें दिखा रही जलवा

आईपीएल सीजन 11 का आगाज हो चुका है और सभी टीमें शुरुआती दौर में ही काफी अच्छा खेल दिखा रही हैं. आईपीएल भारत में क्रिकेट के त्योहार की तरह है और हर साल फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार होता है.