दिल्ली। आईपीएल सीजन 11 का रोमांच अपने चरम पर है। आईपीएल 11 में कुल 60 मैच खेले जाने हैं। अब जंग प्लेऑफ के लिए है। अब तक हुए मैचों में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। लेकिन एक खास रिकॉर्ड बनते-बनते अधूरा रह गया है। जी हां, यह रिकॉर्ड है आईपीएल में हैट्रिक लेने का। इस सीजन में हम पांच ऐसे गेंदबाज के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने आईपीएल 11 में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लिए। लेकिन वो इसे हैट्रिक में तब्दील नहीं कर सके।
नीतीश राणा
ये भी पढ़ें: मैदान में धोनी की इस हरकत से बुरी तरह डरे रविंद्र जडेजा, आखिर माही ने ऐसा क्या किया?
इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले नीतीश राणा भी बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में हैट्रिक से चूक गए थे। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ विराट और डिविलियर्स को लगातार दो गेंदों पर आउट किया था। इसके बाद हैट्रिक गेंद पर वे इतिहास रचने से दूर रह गए थे।
हार्दिक पांड्या
ये भी पढ़ें: कौन होगा अगला महेंद्र सिंह धोनी?, इन तीन खिलाड़ियों के बीच मची होड़!
इस श्रेणी में मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी हैं।
आईपीएल 11 में वे लगातार दो गेंदों पर दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
लेकिन हैट्रिक लेकर इतिहास रचने में असफल रहे। 11 मैचों में उन्होंने 16 विकेट लिए हैं।
मुजीब उर रहमान
ये भी पढ़ें: 10-15 तरह की गेंद फेंकता है ये गेंदबाज, 7.2 करोड़ में किंग्स इलेवन ने पंजाब ने खरीदा था
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मुजीब उर रहमान भी है।
जो दो गेंदों पर लगातार दो विकेट तो लिए हैं, लेकिन हैट्रिक लेने में कामयाब नहीं हुए।
मुजीब उर ने अब तक 11 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं।
एंड्रयू टाई
इसके अलावे पंजाब की ओर से खेल रहे एंड्रयू टाई इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
साथ ही पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है। लेकिन हैट्रिक लेने से ये भी चूक गए हैं।
उमेश यादव
वहीं, इस सीजन में आरसीबी की ओर से खेल रहे उमेश यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है।
वे इस आईपीएल में एक मैच में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट ले चुके हैं।
लेकिन उसे हैट्रिक में नहीं बदल सके।
उन्होंने अभी तक 11 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
Comments