/कपिलदेव को राज्यसभा भेजने का मन बना रही है मोदी सरकार!
कपिलदेव को राज्यसभा भेजने का मन बना रही है मोदी सरकार!

कपिलदेव को राज्यसभा भेजने का मन बना रही है मोदी सरकार!

कपिलदेव को राज्यसभा भेजने का मन बना रही है मोदी सरकार!

दिल्ली। 1983 में भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल जल्द ही नई पारी शुरू कर सकते हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माने जाने वाले कपिल देव की यह नई पारी, राजनीतिक पारी होगी और इसकी शुरुआत उनकी राज्यसभा में उनकी एंट्री के साथ हो सकती है।

कपिल कबूल सकते हैं ऑफर

हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कपिल देव के साथ मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल देव को जल्द ही राज्यसभा के लिए मनोनित किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चूंकि इस तरह का मनोनयन राजनीति फैसला होते हुए भी राजनैतिक नहीं माना जाता है लिहाजा कपिल देव इस ऑफर को कबूल कर सकते हैं।

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में कपिल देव को बीजेपी और उनके गृह राज्य पंजाब की पार्टी शिरोमणि अकाली दल की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था लेकिन कपिल देव ने उसे कबूल नहीं किया था। हाल ही में संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत अमित शाह और कपिल देव की मुलाकात हुई थी.

ऐसे राज्यसभा जा सकते हैं कपिल

राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कुल 12 सदस्यों को नामांकित किया जाता है और इनमें सचिन तेंदुलकर, रेखा और अनु आगा की तीन सीटें इस वक्त खाली हो चुकी हैं।

केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति इन सीटों पर उन लोगों को नामांकित करते हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान किया हो। ओलंपिक मेडल जीतने वाली महिला बॉक्सर एमसी मेरीकॉम भी राज्यसभा की नामांकित सदस्य हैं।